Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2019

बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आवश्यक मोबाइल ऍप्लिकेशन्स । बिज़नेस बढाने के लिए महत्वपूर्ण मोबाइल एप्लीकेशन। बिजनेस को दोगुना करने के लिए महत्वपूर्ण मोबाइल एप्लीकेशन । Important mobile aplications for increasing your business । important mobile app for increase business । व्यवसाय बढ़ाने के महत्वपूर्ण नियम । इम्पोर्टेन्ट मोबाइल एप्प फ़ॉर इंक्रिजिंग योअर बिज़नेस

ग्लोबली करण्ट एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या 450 करोड़ से भी अधिक है, जिनमें मोबाइल  इंटरनेट यूजर्स 300 करोड़ है।  वर्ष 2021 तक मोबाइल  इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 18 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है । एक्टिव मोबाइल यूजर्स की बढ़ती संख्या स्टार्टअप की ग्रोथ में भी अहम भूमिका निभा रही है । 80 फीसदी मोबाइल एप्लीकेशन के उपयोग में बिताते हैं।  इसलिए एक स्टार्टअप के लिए मोबाइल एप्प को खास भूमिका है।  आपके बिज़नेस का साइज कितना भी हो लेकिन एक बेहतर मोबाइल एप्प इसे परफेक्ट ग्रोथ प्रदान कर सकती है।  दुनियाभर की एप्प डेवलपमेंट एजेंसियों का भी मानना है कि बीते चार वर्षों में मोबाइल एप्प डवलप कराने वाले स्टार्टअप की संख्या में 18 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गयी है जो कि नए एंटरप्रेन्योर के लिए अच्छा संकेत है ।  जरूरी है मोबाइल एप्प - मोबाइल एप्प न केवल आपके बिजनेस की ग्रोथ के लिए आवश्यक है, बल्कि ब्रांड प्रेजेंस , पुश नोटिफिकेशन , यूजर्स इंटरेस्ट इन्फॉर्मेशन के साथ तुरंत अपडेशन मोबाइल एप्प की इम्पोर्टेंस को बढ़ाते है । एक वेब पेज डाउनलोड होने में जितना टाइम लेता है, उससे आधे समय मे

कैसे रैफरल नेटवर्क से बिज़नेस को बढ़ाया जा सकता है । बिज़नेस को कैसे बढ़ाये । Business ko kaise badaye | How to improve our business | How increase our business | नए बिज़नेस को स्टार्टअप कैसे दे । how startup for new business

एंटरप्रेन्योर के लिए रेफरल नेटवर्क सिस्टम बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। ग्लोबली स्टार्टअप वर्ल्ड इन दिनों यह सिस्टम ट्रेड कर रहा है। यह सिस्टम कैसे काम करता है और बिज़नेस की ग्रोथ के लिए इसका सटीक इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। मार्केट रिसर्चर और स्ट्रैटजिस्ट के जरिये इस सिस्टम को यहां समझाने का प्रयास किया गया है ।  क्या है रेफरल नेटवर्क -  रेफरल नेटवर्क सिस्टम की शुरुआत USA में हुई । इस सिस्टम को यदि एक लाइन में समझा जाये तो इसमें एक बिजनेस से जुड़े सभी सेगमेंट आपस में जुड़े रहते है । नतीजन आप कन्स्ट्रक्शन सेक्टर में काम करते है तो आप एक ऐसा नेटवर्क बनाते है जिसमें डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये रियल एस्टेट में काम करने वाली कंपनियाँ, एस्टेट एजेंट और लीगल फर्म शामिल रहते है। इसमें मौजूद यदि कस्टमर किसी एक के भी सम्पर्क में आता है तो फायदा सभी को होता है।   कौन कर रहा सर्वाधिक इस्तेमाल -  देश मे रेफरल नेटवर्क सिस्टम अभी शेप ले रहा है । वर्तमान में केवल एक प्रतिशत ही स्मॉल बिज़नेस इस सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं । इनमें भी सबसे अधिक संख्या सर्विस सेक्टर वाले बिज़नेस की है।  जिसमें हे

स्टार्टअप आईडिया को पॉपुलर कैसे करें। स्टार्टअप आईडिया को पॉपुलर करने के लिए कैसे इम्प्रेस करें स्टूडेंट्स को। Startup business ko Famous krne ke liye students ko kese impress kren.

 How Startup for new Business -  कस्टमर्स को कैटेगरीज करना और उनका लॉयल बेस बनाना स्टार्टअप के लिए दिनों दिन चैलेंजिंग होता जा रहा है , जिसका प्रमुख कारण स्टार्टअप के सभी सेक्टर में तेजी से बढ़ रहा कॉम्पिटिशन । स्टार्टअप वर्ल्ड में एंट्री लेने वाले एंटरप्रेन्योर को चाहिए कि वे जल्द से जल्द अपने टारगेट कस्टमर को आइडेंटिफाई कर उसी के अनुसार अपनी मार्केटिंग की प्लानिंग करें।  कॉलेज स्टूडेंट्स एक ऐसा कस्टमर बेस है, जो कि यूनिवर्सल है।  इन्हें अगर सही प्लानिंग के साथ अप्रोच किया जाए तो यह आपके स्टार्टअप आईडिया के लिए फायदेमंद हो सकता है । इंडिया जैसे देश में जहां 20 मिलियन से ज्यादा स्टूडेंट्स कॉलेज या हायर एजुकेशन में है ।     वे एक यंग एंटरप्रेन्योर को सक्सेस की नई मंजिल तक पहुचाँ सकते है, बस उन्हें अपने आईडिया के साथ कनेक्ट करने है । यह थोड़ा मुश्किल जरूर है पर नामुमकिन बिल्कुल नहीं।  इसलिए करें कॉलेज स्टूडेंट प्लानिंग -  हाल में 20 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 600 स्टूडेंट्स के कराए गए सर्वे में सामने आया है कि एक कॉलेज स्टूडेंट्स दिन में 150 से अधिक बार अपना स्मार्टफोन चेक करता है । डि

किसी भी परीक्षा में सफलता के खास तरीके । एग्जाम में सफलता के खास तरीके । प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के खास तरीके । प्रतियोगी परीक्षाओं के खास तरीके । kisi bhi exam me safal hone ke khaas trike | concepts kese clear kren | कॉन्सेप्ट्स कैसे क्लियर करें | how to clear any exam | how clear any govt. Exam | how finish exam |

एग्जाम में सफलता के खास तरीके -  जल्दबाजी ना करें -  आपको जल्दबाजी में सवालों के जवाब लिखने से बचना चाहिए । जो याद है, उसे बेहद सधे शब्दों में उत्तरपुस्तिका में उतारना चाहिए । प्रश्नपत्र हल करते समय का ख्याल रखना चाहिए । जिन प्रश्नों के उत्तर आते है, उन्हें पहले अच्छी तरह से पूर्ण कर लेना चाहिए । जो प्रश्न समझ में नही आ रहे है, उनका उत्तर देने का प्रयास करना चाहिए । शुरू में ही कठिन प्रश्नों में उलझने से बचना चाहिए ।  शॉर्ट नोट्स बनाएं -  जानने की कोशिश करें कि आपको किस तरह से याद रहता है। यदि लिखकर चीजे अच्छी तरह से याद रहती है तो लिख - लिखकर विषय को याद रखनें की कोशिश करें । यदि आप बोलकर याद रख पाते हैं तो बोल- बोलकर पढ़ें । आपकों मेमोरी बढ़ाने के लिए शार्ट नोट्स भी तैयार करने चाहिए ।  तेजी से पढ़ें -  आपको तेजी से पढ़ने का अभ्यास करना चाहिए क्योंकि जब धीरे धीरे पढतें है तो दिमाग भटकने लगता है।  आप जिस विषय को याद करना चाहते है, उसे उंगलियों की मदद से तेजी से पढतें जाएं । इससे आप एकाग्र रहेंगे और आपको रीविजन के लिए भी समय मिल जाएगा ।  कॉन्सेप्ट्स क्लियर करें - 

मेमोरी बूस्ट करने के खास टिप्स । दिमाग फ्रेश करने के खास टिप्स। यादाश्त बढ़ाने के खास टिप्स । दिमाग रिफ्रेश करने के खास टिप्स । दिमाग बढाने के खास टिप्स । कभी न भूलने के तरीके । याद करने के तरीके ।

मेमोरी बूस्ट करने के खास टिप्स  एग्जाम आते ही स्टूडेंट्स के लिए भी तनावपूर्ण समय शुरू हो जाता है । यदि शुरू से ही पढ़ाई पर ठीक से ध्यान दिया जाए तो एग्जाम में होने वाले तनाव को घटाया जा सकता है , पर यदि किन्ही कारणों से ऐसा संभव नही हो तो भी मनोवैज्ञानिकों द्वारा बताई गई कुछ बेहद ही आसान सी सलाहों को अपनाकर भी एग्जाम में स्ट्रेस घटा सकते है और स्टूडेंट्स अच्छे मार्क्स हासिल कर सकते है ।  अलर्ट रहें -   अपने मस्तिष्क का पूरा पूरा प्रयोग करें । उदाहरण के लिए आप पढ़ाई करने बैठे और मन इधर उधर भटक रहा है तो कभी भी ढंग से पढ़ाई नही कर पाएंगे । या तो अपनी सभी इच्छाए पूरी करने के बाद पढ़ाई करने बैठे ताकि मन न भटके या पढ़ाई करते समय आप पूरी तरह से अलर्ट होने चाहिए ।  जानकारी को समझें -  किसी भी चीज को याद करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप जो भी सीख रहें है , उसे समझ लें । एक बार आपने यदि किसी चीज को ढंग से समझ लिया तो फिर आप उस टॉपिक को कभी नहीं भुलेंगे । समझने के लिए आप उस जानकारी को संक्षेप में लिखें । उसे बार- बार बोल कर पढ़ें ।  पर्याप्त नींद लें -  मेमोरी के लिए पर्याप्त

मानव शरीर से सम्बंधित प्रश्न । विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न । Important questions of Human body । Important questions of science । मानव शरीर से जुडें जरुरी तथ्य

Que : शरीर का ताप नियंत्रक होता है ?  Ans - हाइपोथैलमस ग्रंथि [Hypothalamus Gland]  Que : मनुष्य [Human] की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) ??  Ans - O  Que : मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) ??  Ans - AB  Que : रक्तचाप [Blood Pressure] मापने की यंत्र को कहा जाता है ?  Ans - स्फिग्मोमैनोमीटर [Sphygmomanometer]  Que : ‘ब्लड बैंक [Blood Bank] ‘ कहलाता है ?  Ans - प्लीहा (Spleen)  Que : भोजन का पाचन प्रारंभ होता है ?  Ans - मुख से  Que : पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है ?  छोटी आँत [Small Intestine] में  Que : पित (Bile) स्त्रावित होता है ??  Ans - यकृत [Liver] द्वारा  Que : विटामिन ‘ए‘ [Vitamin 'A'] संचित होता है ??  Ans - यकृत में  Que : शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि [Largest Gland] ?  Ans - यकृत (लीवर)  Que : सबसे छोटी ग्रंथि [Small Gland] (मास्टर ग्रंथि) ?  Ans - पिट्यूटरी  Que : मनुष्य में पसलियाँ [Ribs] की संख्या होती है ?  Ans - 12 जोड़ी  Que : शरीर में हड्डियों [Bones] की कुल संख्या है ??  Ans - 206  Que : शरीर में

महत्वपूर्ण प्रश्न । सामान्य ज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न । Important questions | Important questions of general knowledge | रेलवे के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न । SSC GD ke liye important questions

1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी? -- बोधगया 2. आर्य समाज की स्थापना किसने की ? -- स्वामी दयानंद ने 3. पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ? -- गुरुमुखी 4. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ? -- कन्याकुमारी 5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? -- अरुणाचल प्रदेश 6. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ? -- मधुमेह 7. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? -- आसाम 8. कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ? -- विटामिन C 9. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? -- विलियम बैंटिक 10. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ? -- चीन 11. गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ? -- सिद्धार्थ 12. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ? -- राष्ट्रपति 13. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? -- विटामिन A 14. पोंगल किस राज्य का त्योहार है ? -- तमिलनाडु 15. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ? -- पंजाब 16. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? -- जॉन लोग

Symbol of knowledge | शिक्षा का प्रतीक । संविधान निर्माता कौन है। ज्ञान का प्रतीक कौन है-| भारत का बाप कौन है

Symbol of knowledge | शिक्षा का प्रतीक । ज्ञान का प्रतीक कौन है- डॉ. भीमराव आंबेडकर Dr. Bheemrav Ambedkar

Information Security Threats

[3]  इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी (Information Security):-   इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी अनाधिकृत पहुँच (Unauthorized access), उपयोग (Uses), प्रकटीकरण (Disclosure), विघटन (Dissolution), संशोधन (Modification), अवलोकन (Observation), निरीक्षण और विनाश से सूचना की रक्षा करने की प्रथा है। हमारे आधुनिक युग में सबसे अधिक सूचना कम्प्यूटर पर संगृहीत की जाती है। जो निम्न है-      ●   इन्फॉर्मेशन के प्रोटेक्शन (Protection) और इसके महत्वपूर्ण तत्व , उस सिस्टम और हार्डवेयर को सम्मिलित करते हैं, जो इनफार्मेशन को प्रयोग , स्टोर और ट्रांसमिट करता है।      ●   अवश्य टूल्स - पॉलिसी , जागरूकता , ट्रेनिंग , एजुकेशन , टेक्नोलॉजी ।     ●   C. I. A त्रिभुज Confidentiality (गोपनीयता), Integrity (अखण्डता) और Availability (उपलब्धता) के आधार पर निर्भर करता है।      ●   C. I. A त्रिभुज अब इन्फॉर्मेशन की महत्वपूर्ण विशेषताओं की लिस्ट को विस्तारित (Expand) करता है ।  [3.1] सूचना सुरक्षा जागरूकता (Information Security Awareness):-    साइबर सुरक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका निरन्तर चलती रहेगी, लोगों में प्रारम्भ और बढ़ावा देन

इन्टरनेट । INTERNET | Development of Internet | Advantages of Internet | Disadvantage of Internet | Internet Services | World wide Web | Uniform Resource Locator , URL | Web Browsing Software | Search Engines | Web Page | Website | Social Networking | Electronic mail | Advantage of E-mail | Advantage of E-MAIL| E-MAIL Addressing | To Configure E-MAIL Client on Outlook | Applications Of E-Mail | Information Security | Information Security Awareness | Security | Common Information Security Threats

[2]  इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) :-    ई-मेल का पूर्ण रूप "इलेक्ट्रॉनिक मेल" है ।  ई-मेल के माध्यम से कोई व्यक्ति विशेष या यूजरों का समूह दुनियाभर में किसी से भी सन्देशों का आदान प्रदान कर सकता है । ई-मेल, सन्देशों के आदान प्रदान हेतु एक सस्ता , तेज एवं विश्वसनीय टूल है।           ई-मेल संदेश के दो घटक होते है --- ई - मेल एड्रेस और मैसेज किसी भी ई-मेल प्रदाता की वेबसाइट जैसे - Gmail, hotmail, yahoo mail पर साइन अप (Sign up) करके नए ई-मेल एड्रेस को यूजर द्वारा बनाया जा सकता है। जिसका प्रयोग करके ई-मेल को क्रिएट , सेंड ,रिसीव , फॉरवर्ड , स्टोर, प्रिन्ट और डिलीट किया जा सकता है। ई-मेल का प्रयोग करके साधारण टेक्स्ट, डॉक्यूमेंट,ग्राफिक्स ,ऑडियो , वीडियो और चित्र आदि भेजे जा सकते है।  [2.1]  ई-मेल के लाभ (Advantage of E-Mail):-    ई-मेल सेवा के कई लाभ है, जो निम्नलिखित है ●  ई-मेल के माध्यम से सन्देशों के साथ साथ उनकी दिनांक व समय को भी सुरक्षित करके रख सकते है।  ●  ई-मेल एड्रेस  इंटरनेट पर व्यक्ति की पहचान व वेबसाइटों पर पंजीकरण (Registration) करने में अत्यन्त लाभप्रद

इन्टरनेट । INTERNET | Development of Internet | Advantages of Internet | Disadvantage of Internet | Internet Services | World wide Web | Uniform Resource Locator , URL | Web Browsing Software | Search Engines | Web Page | Website | Social Networking | Electronic mail | Advantage of E-mail | Advantage of E-MAIL| E-MAIL Addressing | To Configure E-MAIL Client on Outlook | Applications Of E-Mail | Information Security | Information Security Awareness | Security | Common Information Security Threats

[1] इंटरनेट (Internet) :-      इंटरनेट का पूरा नाम  इंटरनेशनल नेटवर्क है जिसे वर्ष 1950 में विंट कर्फ़  ने शुरू किया जिन्हें  इंटरनेट का पिता कहा जाता है ।  इंटरनेट "नेटवर्को का नेटवर्क" है, जिसमे लाखों निजी व सार्वजनिक , लोकल से ग्लोबल स्कोप वाले नेटवर्क होते है ।      इंटरनेट, कम्युनिकेशन का एक महत्वपूर्ण व दक्ष माध्यम है, जिसने काफी लोकप्रियता अर्जित की है ।  इंटरनेट के माध्यम से लाखों व्यक्ति सूचनाओं , विचारों , ध्वनि, वीडियो क्लिप्स इत्यादि को कम्प्यूटरों के जरिये पूरी दुनिया मे एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते है। यह विभिन्न आकारों व प्रकारों के नेटवर्को से मिलकर बना होता है।       इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा , प्रोटोकॉल द्वारा नियंत्रित किया जाता है ।  TCP/IP  द्वारा एक फ़ाइल को कई छोटे भागों में फ़ाइल सर्वर द्वारा बाँटा जाता है, जिन्हें पैकेट्स  कहा जाता है ।  इंटरनेट पर सभी कम्प्यूटर आपस मे इसी प्रोटोकॉल का प्रयोग करके वार्तालाप (Conversation) करते है ।  [1.1] इंटरनेट का विकास (Development of Internet):-            इंटरनेट का वर्तमान विकसित रूप वर्ष 1960 से अब तक लगाता