राजस्थान में पशु सम्पदा । गायों की नस्ल । गायों के प्रकार । राजस्थान में गायें। cows in rajasthan । types of cows । animals in rajasthan
गाय(COW):-
★ गाय पालने में देश मे प्रथम राज्य मध्यप्रदेश है ।
★ गाय पालने में देश मे राजस्थान का स्थान 5वां है ।
★ गाय पालने में राजस्थान में प्रथम जिला उदयपुर है ।
★ गाय पालने में राजस्थान में अंतिम जिला धौलपुर है ।
★ गाय व भैस का मांस बीफ कहलाता है ।
★ विश्व की सबसे सुंदर गाय की नस्ल आयर सायर है ।
★ सर्वाधिक दूध देने वाली गाय होलिस्ट्रीयन गाय है ।
★ देश की प्रथम गौमूत्र रिफाइनरी जालौर(राजस्थान) राज्य में है ।
★ देश की सबसे बड़ी गौशाला पथमेड़ा (जालौर), राजस्थान में है
★ कामधेनु विश्व विद्यालय पथमेड़ा (जालौर), राजस्थान में है।
★ गौ संवर्धन फार्म भस्सी जयपुर में है ।
★ गौ वत्स परिपालन केंद्र नोहर, हनुमानगढ़ ,राजस्थान में है ।
★ गुल मदर फार्म चांदन जैसलमेर में है ।
★ गौमूत्र केंद्र सांचौर जालौर में है ।
★ गौमूत्र से फिनाइल बनाने का कारखाना हिंगोनिया गौशाला जयपुर ।
प्रमुख नस्लें :-
Trick "मेव हरी का सारा माल गिरना था "
मेव - मेवाती
हरी - हरियाणवी
का - कांकरेज
सा - सांचोरी
रा - राठी
मा - मालवी
गिर - गिर
ना - नागौरी
था - थारपरकर
(a) मेवाती :-
क्षेत्र - मेवात क्षेत्र में पाई जाती है ।
अन्य नाम - कोठी
प्रजनन केंद्र - बस्सी (जयपुर)
★ गाय की यह नस्ल हल जोतने में उपयुक्त नस्ल है ।
(b) हरियाणवीं :-
क्षेत्र - हरियाणा समीप क्षेत्रों में पाई जाती है ।
दिशा - उत्तरी पूर्वी राजस्थान में।
★ इस नस्ल का प्रजनन केंद्र कुम्हेर (भरतपुर )
★ इस नस्ल की गाय संख्या में सर्वाधिक है ।
★ इस नस्ल की एक प्रमुख विशेषता है कि इसके मस्तिष्क की हड्डी उभरी हुई रहती है ।
(c) कांकरेज या सांचोरी :-
क्षेत्र - द. पश्चिम राजस्थान में
★ इस नस्ल की गायों का प्रजनन केंद्र जोहटन ,बाड़मेर में है
★ भार वहन में सबसे उपयुक्त नस्ल है ये।
(d) राठी -
क्षेत्र - उत्तरी राजस्थान में ।
★ उपनाम - राजस्थान की कामधेनु कहते है ।
★ प्रजनन केंद्र नोहर (हनुमानगढ़),अनूपगढ़ (गंगानगर) ।
★ यह गाय की सर्वश्रेष्ठ नस्ल है ।
★ लाल सिंधी व साहीवाल के मिश्रण से बनी नस्ल है ।
(e) मालवी :-
क्षेत्र - झालावाड़ के आस पास के क्षेत्र में ।
★ प्रजनन केंद्र डग ,झालावाड़ में है
★ ऊबड़ खाबड़ रास्तों में चलने में सर्वश्रेष्ठ नस्ल है ।
(f) गिर :-
क्षेत्र - दक्षिणी पूर्वी मध्य राजस्थान में ।
★ अन्यनाम - अजमेरा , रेड़ा ।
★ प्रजनन केंद्र - डग , झालावाड़ में है ।
★ यह नस्ल भी दूध में अच्छी मानी जाती है ।
(g) नागौरी :-
क्षेत्र - नागौर के आस पास के क्षेत्र में ।
★ प्रजनन केंद्र नागौर में स्थित है ।
Note :- सुहालक (नागौर) :- यहां के बैल अपनी कद काठी व मजबूती हेतु विश्व भर में प्रसिद्ध माने जाते है ।
(h) थारपारकर :-
क्षेत्र - पश्चिमी राजस्थान में ।
★ अन्यनाम - मालानी , खारी ।
★ प्रजनन केंद्र - 1.किशनगढ़ (अजमेर) में है ।
2. जोहटन (बाड़मेर ) में है ।
★ गाय की यह नस्ल दूध में सर्वोत्तम नस्ल है ।
गाय की विदेशी नस्लें :-
1. जर्सी - अमेरिका
2. होलिस्ट्रीयन - हॉलैण्ड
3. रेडडेन - डेनमार्क
विशेष तथ्य :-
★ राजस्थान गौसेवा आयोग की स्थापना 23 मार्च 1995 में कई गयी ।
★ 19 वीं पशुगणना के तहत राजस्थान में कुल गायें 133.24 लाख है।
★ 18वीं पशुगणना के तहत राजस्थान में कुल गायें 121.19 लाख थी ।
18वीं और 19वीं पशुगणना में गायों की संख्या में अंतर 12.05(वृद्धि हुई ) लाख हुआ है ।
I want to buy a sahiwal cattele
ReplyDeleteTHANKES
ReplyDeleteBahut achi jankari
ReplyDeletePlease visit...विदेशी नस्ल की गाय एवं उनकी पहचान
Very Nice
ReplyDeleteVery Nice राजस्थान में गाय की प्रमुख नस्लें कौन कौन सी है? Thank You.
ReplyDelete