Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मुख्यमन्त्री राजश्री योजना CM Rajshree Yojna

राजश्री योजना Rajshree Yojna

मुख्यमन्त्री राजश्री योजना CM Rajshree Yojna मुख्यमन्त्री राजश्री योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत यदि किसी अभिभावक के बेटी का जन्म ( केवल सरकारी अस्पताल में )हो तो उस अभिभावक को इस योजना के तहत ₹50,000 की राशि बेटी के जन्म से कक्षा 12 उतीर्ण करने तक मिलती है। बेटी के जन्म से कक्षा 12 तक अभिभावक को ₹50,000 1.  जन्म के समय और 1 वर्ष की होने पर  ₹2500-2500 2. केवल राजकीय विद्यालय (only Government School)में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹4000 3. कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर ₹5000 4. कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर ₹11000 5. कक्षा 12 उतीर्ण करने  पर ₹25000