Skip to main content

Posts

Showing posts with the label परिमेय संख्या

परिमेय संख्या किसे कहते है । परिमेय संख्या क्या होती है what is rational number।

परिमेय संख्या किसे कहते है । परिमेय संख्या क्या होती है ।         ऐसी संख्या परिमेय संख्या कहलाती है जिसे के रूप मे लिखा जा सकता हो जहां p और q पूर्णांक है तथा q=0 (नही हो) तथा  p को q से विभाजित करने पर भाग पूरा - पूरा जाता है अथवा दशमलव प्राप्त होता है। परिमेय संख्याओं में प्राकृत संख्या , पूर्ण संख्याओं और पूर्णांक संख्याओं का समावेश होता है । आइए परिमेय संख्या के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लेते है- यहां हम प्राकृत संख्याओं की शुरुआत से परिमेय संख्या तक अध्ययन करेंगे । यहां हम इनकी पुनरावर्ती संख्या रेखा पर दर्शा सकते है जैसा कि नीचे फ़ोटो में दिखाया गया है। परिमेय संख्या की प्राप्ति -                                          जैसा कि हमने यहां देखा कि संख्या रेखा दोनों तरफ अपरिमित रूप से बढ़ती है। लेकिन यहाँ हम -1,0,0,1 इत्यादि के बीच भी संख्या पाते है।  दो परिमेय संख्या के बीच में परिमेय संख्या ज्ञात करने के लिए माध्य की अवधारणा...