Skip to main content

Posts

Showing posts with the label परिमेय संख्या

परिमेय संख्या किसे कहते है । परिमेय संख्या क्या होती है what is rational number।

परिमेय संख्या किसे कहते है । परिमेय संख्या क्या होती है ।         ऐसी संख्या परिमेय संख्या कहलाती है जिसे के रूप मे लिखा जा सकता हो जहां p और q पूर्णांक है तथा q=0 (नही हो) तथा  p को q से विभाजित करने पर भाग पूरा - पूरा जाता है अथवा दशमलव प्राप्त होता है। परिमेय संख्याओं में प्राकृत संख्या , पूर्ण संख्याओं और पूर्णांक संख्याओं का समावेश होता है । आइए परिमेय संख्या के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लेते है- यहां हम प्राकृत संख्याओं की शुरुआत से परिमेय संख्या तक अध्ययन करेंगे । यहां हम इनकी पुनरावर्ती संख्या रेखा पर दर्शा सकते है जैसा कि नीचे फ़ोटो में दिखाया गया है। परिमेय संख्या की प्राप्ति -                                          जैसा कि हमने यहां देखा कि संख्या रेखा दोनों तरफ अपरिमित रूप से बढ़ती है। लेकिन यहाँ हम -1,0,0,1 इत्यादि के बीच भी संख्या पाते है।  दो परिमेय संख्या के बीच में परिमेय संख्या ज्ञात करने के लिए माध्य की अवधारणा का उपयोग कर सकते है। दो परिमेय संख्याओं के मध्य अपरिमित संख्याएं होती है । ◆   समय के साथ साथ संख्याओं का विकास हुआ। सर्वप्रथम प्राकृत