Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2018

समानान्तर चतुर्भुज Parallelogram short trick

परिभाषा (Definition):-                                       ऐसा चतुर्भुज जिसके आमने-सामने की भुजा समानान्तर एवं बराबर हो किन्तु कोई भी कोण समकोण न हो,वह समानान्तर चतुर्भुज कहलाता है। समानान्तर चतुर्भुज के गुण :- (Qualities of parallelogram):- 1.समानान्तर चतुर्भुज का विकर्ण समानान्तर चतुर्भुज को दो सर्वांगसम त्रिभुज में बांटता है। 2.समानान्तर चतुर्भुज के सम्मुख कोण बराबर होते है । 3.समानान्तर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ बराबर होती है। 4.समानान्तर चतुर्भुज के विकर्ण एक-दूसरे को परस्पर समद्विभाजित करते है। 5.चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ बराबर हो , तो वह समानान्तर होता है। 6.चतुर्भुज समानान्तर चतुर्भुज होता है यदि उसकी सम्मुख भुजाओं का एक युग्म परस्पर बराबर और समानान्तर हों। समानान्तर चतुर्भुज के सूत्र :- Fourmulas of parallelogram:- 1.समानान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल = आधार  x ऊँचाई Area of a Parallelogram = Base x  Height 2.समानान्तर चतुर्भुज का परिमाप =2 x आसन्न भुजाओ का योग Perimeter of a Parallelogram= 2 x Add of imminent sides

वर्ग Square short trick | आयत की परिभाषा और महत्वपूर्ण नियम और गुण hindi and english

वर्ग(Square) :- परिभाषा (Definition):- ऐसा चतुर्भुज जिसकी सभी  भुजाएँ बराबर हो  तथा प्रत्येक कोण समकोण हो,वह वर्ग कहलाता है ।  A quadrilateral have all side are equal  and every angle are right angle thats are square.            वर्ग की विशेषताएं या गुण :- Qualities of a square. 1. प्रत्येक कोण समकोण होते है । A square have every angle is right angle. 2 .दोनों विकर्ण समान होते है। A square have both diagonal are equal. 3. सभी  भुजाएँ बराबर होती है। All sides are equal. 4. वर्ग  को समचतुर्भुज कहा जा सकता है। Rhombus said of a square. सूत्र (fourmulas):- 1. वर्ग  का क्षेत्रफल =भुजा x भुजा Area of a square=side x side 2.वर्ग  का परिमाप =4 x भुजा Perimeter of a square=4 x side

आयत के गुण व परिभाषा (Qualities and definition of rectangle )

आयत (Rectangle):- परिभाषा (Definition):- ऐसा चतुर्भुज जिसकी सम्मुख भुजाएँ या आमने-सामने की भुजाएँ बराबर और समानान्तर हो  तथा प्रत्येक कोण समकोण हो,वह आयत कहलाता है ।  A quadrilateral have face to face side are equal or parallel   and every angle are right angle thats are rectangle.            आयत की विशेषताएं या गुण :- Qualities of a rectangle . 1. प्रत्येक कोण समकोण होते है । A rectangle have every angle is right angle. 2.दोनों विकर्ण समान होते है। A rectangle have both diagonal are equal. 3.आमने -सामने की भुजाएँ बराबर व समानान्तर होती है। Face to face sides are equal or parallel . 4.आयत को समान्तर चतुर्भुज कहा जा सकता है। Parallelogram said of a rectangle. सूत्र (fourmulas):- 1.आयत का क्षेत्रफल =लम्बाई x चौड़ाई Area of a rectangle=length x Breadth 2.आयत का परिमाप =2x(लम्बाई+चौड़ाई) Perimeter of a rectangle=2x(length+Breadth)