जिले/ प्रदेश                                संस्थापक 
1. गंगानगर       -           गंगासिंह (आधुनिक भारत का भागीरथ)
2. बीकानेर       -          राव जोधा के पांचवें पुत्र राव बीका ने                                       1465 से 1488 ई. में बसाया ।
3. जोधपुर    -       12 मई 1459 में राव जोधा ने बसाया ।
4.  मण्डोर   -          हरिश्चंद्र प्रतिहार ने बसाया । 
5. जैसलमेर   -      12वीं शताब्दी में भाटी राजपूत जैसलसिंह ने                              बसाया । 
6.  बाड़मेर           -         बागभट्ट ने बसाया । 
7. अजमेर - 1113 ई. में अजयपाल चौहान ने बसाया ।
8. सिरोही - 1425 ई. में सहसमल ने बसाया ।
9. राजसमंद - महाराणा राजसिंह ने बसाया ।
10. उदयपुर - 1559 ई. में महाराणा उदयसिंह ने बसाया ।
11. डूंगरपुर - डुंगरसिंग ने बसाया ।
12. बांसवाड़ा - जगमालसिंह ने बसाया ।
13. प्रतापगढ़ - 1699 ई. में महारावल प्रतापसिंह ने बसाया ।
14. चित्तौड़गढ़ - चित्रांगद मौर्य ने चित्रकूट नाम से बसाया ।
15. झालावाड़ - झाला जालिम सिंह ने बसाया ।
16. कोटा - महाराव माधोसिंह ने बसाया ।
17. बारां - सोलंकी राजपूतों के द्वारा बसाया गया (14वीं शताब्दी में इस क्षेत्र में बारह गांव आते थे )
18. बूंदी - राव देवी सिंह हाड़ा ने बसाया ।
19. टोंक - 1817 ई. में हमीर खां पिण्डारी ने बसाया।
20. करौली - यदुवंशी राजा अर्जुनसिंह ने कल्याणपुरी के नाम से बसाया ।
21. धौलपुर - तोमर वंश के राजा धवल ने बसाया ।
22. भरतपुर - सूरजमल जाट ने बसाया ।
23. अलवर - 1770 ई. में राव प्रताप सिंह कच्छवाह ने बसाया ।
24. जयपुर - सवाई जयसिंह द्वितीय ने 18 नवम्बर 1727 में बसाया इसके वास्तुकार विद्याधर शास्त्री थे।
25. सीकर - राव दौलतसिंह ने बसाया ।
26. झुंझुनूं - झुंझा नामक जाट ने बसाया।
27. चुरू - 1620 ई. में चूहड़ा नामक जाट ने बसाया ।
  
7. अजमेर - 1113 ई. में अजयपाल चौहान ने बसाया ।
8. सिरोही - 1425 ई. में सहसमल ने बसाया ।
9. राजसमंद - महाराणा राजसिंह ने बसाया ।
10. उदयपुर - 1559 ई. में महाराणा उदयसिंह ने बसाया ।
11. डूंगरपुर - डुंगरसिंग ने बसाया ।
12. बांसवाड़ा - जगमालसिंह ने बसाया ।
13. प्रतापगढ़ - 1699 ई. में महारावल प्रतापसिंह ने बसाया ।
14. चित्तौड़गढ़ - चित्रांगद मौर्य ने चित्रकूट नाम से बसाया ।
15. झालावाड़ - झाला जालिम सिंह ने बसाया ।
16. कोटा - महाराव माधोसिंह ने बसाया ।
17. बारां - सोलंकी राजपूतों के द्वारा बसाया गया (14वीं शताब्दी में इस क्षेत्र में बारह गांव आते थे )
18. बूंदी - राव देवी सिंह हाड़ा ने बसाया ।
19. टोंक - 1817 ई. में हमीर खां पिण्डारी ने बसाया।
20. करौली - यदुवंशी राजा अर्जुनसिंह ने कल्याणपुरी के नाम से बसाया ।
21. धौलपुर - तोमर वंश के राजा धवल ने बसाया ।
22. भरतपुर - सूरजमल जाट ने बसाया ।
23. अलवर - 1770 ई. में राव प्रताप सिंह कच्छवाह ने बसाया ।
24. जयपुर - सवाई जयसिंह द्वितीय ने 18 नवम्बर 1727 में बसाया इसके वास्तुकार विद्याधर शास्त्री थे।
25. सीकर - राव दौलतसिंह ने बसाया ।
26. झुंझुनूं - झुंझा नामक जाट ने बसाया।
27. चुरू - 1620 ई. में चूहड़ा नामक जाट ने बसाया ।
Comments
Post a Comment