Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जैव प्रौद्योगिकी

जैव प्रौद्योगिकी के प्रकार ।types of jaiv prodhyogiki। हरित जैव प्रौद्योगिकी । लाल जैव प्रौद्योगिकी । आण्विक निदान । जैव पेटेन्ट । बायोपाइरेसी

जैव प्रौद्योगिकी के प्रकार types of jaiv prodhyogiki Add caption 【1】  हरित जैव प्रौद्योगिकी (कृषि में प्रोधोगिकी कर उपयोग):- Add caption ★  आनुवांशकी रूपांतरित फसल आधारित कृषि (GMO):- ऐसे जीव जो जीन स्थानांतरण द्वारा परिवर्तित किये जाते है आनुवांशिक रूपान्तरित जीव (Gentically modified Organism, GMO) कहलाते है और जो जीन सजीव में प्रवेश करवाया जाता है । ट्रांसजीन कहलाते है।               कृषि में जैव प्रौद्योगिकी द्वारा ट्रांसजेनिक पादप का निर्माण किया जाता है, जो निम्न प्रकार है - 1.  बेसिलस थूरिनजीएंसिस :-  यह मृदा जीवाणु कीटरोधी पादप है , इनमें उपस्थित जीन द्वारा Cry प्रोटीन का निर्माण होता है, यह प्रोटीन कीटों के लिए विष का कार्य करते है और यह कीटों की आहार नाल में संक्रमण करता है जिसे Bt विष कहते हैं। Cry प्रोटीन के जीन को Ti प्लाज्मिड की सहायता से तम्बाकू  , टमाटर , कपास आदि में प्रवेश करवाकर , इन पादपों को कीटों के प्रति प्रतिरोधी बनाया जाता है । कपास में होने वाला जीन स्थानांतरण को बी. टी. कॉटन (Bt Cotton) कहते है । 2.   पीड़क प्रतिरोधी पादप :-  विभिन्न(सूत्र