जीवाणु जनित रोग और उपचार हिंदी में jivaanu janit rog aur upchaar in hindi। जीवाणु रोग क्या है ? । जीवाणु रोगों के नाम । जीवाणु जनित रोगों के लक्षण । जीवाणु जनित रोगों के उपचार। जीवाणु जनित रोग :- जीवाणु जनित के मुख्य रोग क्षय , हैजा , टायफाइड , कुष्ठ रोग , टिटेनस । I. क्षय (तपेदिक) :- ★ क्षय रोग के कारणों की खोज 1882 में रॉबर्ट कॉच ने की थी । ★ क्षय रोग का रोगजनक माइको बैक्टीरियम ट्यूबर कुलोसिस नामक जीवाणु है । ★ यह जीवाणु ट्यूबर कुलीन नामक विषैला पदार्थ स्रावित करता है, जो रोग उत्पन्न करने का कारण है। ★ यह रोग संक्रमित व्यक्ति के थूक , खांसी , छींक से निकली सूक्ष्मबून्दों तथा वायु की सहायता से प्रसारित होता है । ★ प्रभावित अंग - मस्तिष्क , गुर्दे , फेफड़े , आंत्र , गर्भाशय , अस्थि , यकृत आदि । ★ जांच हेतु मोंटेक्स परीक्षण करवाया जाता है । ★ T. B. में व्यक्ति भविष्य में नपुंसक भो सकता है । ★ स्ट्रेप्टो माइसिन :- एक प्रति जैविक (एन्टी बायोटिक औषधि) है जी टी. बी. रोग हेतु सर्वप्रथम विकस...