पशु सम्पदा
★ राजस्थान का पशुपालन मंत्री - प्रभुलाल जोशी है ।
★ पशुपालन विभाग की स्थापना - 1957 को हुई ।
★ पशुधन विकास बोर्ड की स्थापना - 1998 को हुई ।
★ पशुगणना का वर्ष अंतराल - 5 वर्ष का होता है ।
★ नवीनतम पशु गणना 19वीं है जो (2012 - 2017) तक है ।
★ विभाग -राजस्व मण्डल अजमेर
★ राजस्व मण्डल की स्थापना - 1949 को हुई ।
★ वर्तमान अध्यक्ष - अशोक शेखर है ।
★ राजस्वमंत्री - अमराराम चौधरी है ।
★ नवीनतम पशुगणना के तहत राजस्थान में कुल पशुधन 577.32 लाख
★ 18वीं पशुगणना के तहत कुल पशुधन 566.63 लाख
★ भारतीय अर्थव्यवस्था में राजस्थान के पशुधन का योगदान 19% है ।
★ राजस्थान में देश का 11.2% पशुधन पाया जाता है ।
★ पशुधन की दृष्टि से देश का पहला राज्य उत्तरप्रदेश है ।
★ राजस्थान का स्थान 2वां (दूसरा) है ।
★ राजस्थान में प्रथम स्थान - बाड़मेर जिले का है
★ राजस्थान में अंतिम स्थान - धौलपुर जिले का है ।
★ राजस्थान का पशुघनत्व 169 /वर्ग किमी है ।
★ सर्वाधिक पशुघनत्व डूंगरपुर जिले में 306 पशु /वर्गकिमी है ।
★ न्यूनतम पशुघनत्व जैसलमेर जिले में 74 पशु / वर्गकिमी है
★ मुख्यमंत्री निःशुल्क पशु दवा योजना - 15 अगस्त 2012 से प्रारम्भ की गई ।
★ इस दवा योजना में 87 प्रकार की दवाइयां मुफ्त में दी जाती थी जो दिनांक 6 मार्च 2018 से बढ़कर इनकी संख्या 110 हो गयी है
[1] बकरी :-
अन्य नाम - पदोङी , धोन
उपनाम - रेगिस्तान का चलता फिरता फ्रिज
★ देश मे प्रथम राज्य राजस्थान है ।
★ राजस्थान में प्रथम जिला बाड़मेर है ।
★ राजस्थान में अंतिम जिला धौलपुर है ।
★ बकरी के मांस को चेवण कहते है ।
★ केंद्रीय बकरी प्रजनन केंद्र अविकानगर (टोंक) में है ।
★ राज्य का सबसे बड़ा बकरी फार्म बलेखर (सीकर) में है ।
★ राज्य में बकरी चारा व विकास केंद्र रामसर अजमेर में है ।
★ राजस्थान में सिरोही नस्ल के प्रजनन केंद्र रामसर ,अजमेर में है ।
Note - यह प्रजनन केंद्र स्वीटजरलैंड की सहायता से स्थापित किया गया ।
★ स्वीटजरलैंड ने इस प्रजनन केंद्र में अपने देश के दो बकरों की नस्ल एल्पाइन व टोबन बुर्ग छोड़ी जिनसे सिरोही नस्ल की बकरियों का निषेचन कर उत्तम नस्ल प्राप्त करना इनका मुख्य उद्देश्य था ।
★ बकरियों में होने वाले प्रमुख रोग 'गोट फॉक्स' है ।
प्रमुख नस्लें :-
Trick-1 " अजब सी मार शेलो पर "
अ - silent
ज - जमनापरी
ब - बरबरी
सी - सिरोही
मा - मारवाड़ी
शे - शेखावाटी
लो - लोही
पर - परबतसरी
Trick -2 " जमना बार बार झख मार लो पर शेखावाटी व सिरोही की नस्ल एक नही हो सकती ।"
जमना - जमनापारी
बार-बार - बरबरी
झख - झखरानी
मार - मारवाड़ी
लो - लोही
पर - परबतसरी
शेखावाटी
सिरोही
की नस्ल एक नही हो सकती - silent
(a) जमनापारी :-
क्षेत्र - हाड़ौती क्षेत्र में पाई जाती है
★ यह नस्ल द्विप्रयोजन वाली होती है ।
(b) बरबरी :-
क्षेत्र - पूर्वी राज्य में पायी जाती है ।
★यह बाकरियो कि सबसे सुंदर नस्ल है ।
(c) झखरानी :-
क्षेत्र - अलवर जिले की ओर पायी जाती है ।
★ अन्यनाम - अलवरी है ।
★ यह बकरियो कि सर्वश्रेष्ठ नस्ल है ।
★ यह दूध में सर्वोत्तम नस्ल की बकरी है ।
(d) मारवाड़ी :-
क्षेत्र - मारवाड़ क्षेत्रों में पायी जाती है ।
★ यह बकरियो कि सबसे प्राचीन नस्ल है ।
★ यह बकरियो में सर्वाधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वहन करने वाली नस्ल है ।
★ घुमक्कड़ रेवड़ों में यही नस्ल सर्वाधिक मिलती है ।
(e) लोही :-
क्षेत्र - पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्रों में मिलती है ।
★ यह बकरियो के मांस में सर्वोत्तम नस्ल है ।
(f) परबतसरी :-
क्षेत्र - नागौर जिले के पास के क्षेत्रों में
★ वरुण गाँव नागौर - यहां की बकरियां विश्वभर में प्रसिद्ध मानी जाती है ।
(g) शेखावाटी :-
क्षेत्र - शेखावाटी क्षेत्र में
★ काजरी के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गयी नस्ल है ।
★ राज्य की यह बकरियो में सबसे नवीनतम नस्ल है ।
★ एक मात्र ऐसी नस्ल जिसके सिंग नही होते है ।
(h) सिरोही :-
क्षेत्र - गुजरात समीप क्षेत्रों में ।
★ यह नस्ल बकरियों में मांस के लिये पाली जाती है ।
NOTE (विशेष तथ्य )
★ राजस्थान राज्य में सर्वाधिक यही पशुधन पाया जाता है ।
★ राज्य को सर्वाधिक आय देने वाला पशुधन बकरी है ।
★ 19वीं पशु गणना के तहत कुल बकरियां 216.59 लाख बकरी ।
★ 18वीं पशु गणना के तहत कुल बकरियां 215.02 लाख बकरी ।
★ गोटी :-
बकरी के दूध मेंं पाये जाने वाली एक विशेष प्रकार की गंध होती है ।
Comments
Post a Comment