Skip to main content

समानान्तर चतुर्भुज Parallelogram short trick


परिभाषा (Definition):-
                                      ऐसा चतुर्भुज जिसके आमने-सामने की भुजा समानान्तर एवं बराबर हो किन्तु कोई भी कोण समकोण न हो,वह समानान्तर चतुर्भुज कहलाता है।

समानान्तर चतुर्भुज के गुण:-
(Qualities of parallelogram):-
1.समानान्तर चतुर्भुज का विकर्ण समानान्तर चतुर्भुज को दो सर्वांगसम त्रिभुज में बांटता है।
2.समानान्तर चतुर्भुज के सम्मुख कोण बराबर होते है ।
3.समानान्तर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ बराबर होती है।
4.समानान्तर चतुर्भुज के विकर्ण एक-दूसरे को परस्पर समद्विभाजित करते है।
5.चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ बराबर हो , तो वह समानान्तर होता है।
6.चतुर्भुज समानान्तर चतुर्भुज होता है यदि उसकी सम्मुख भुजाओं का एक युग्म परस्पर बराबर और समानान्तर हों।

समानान्तर चतुर्भुज के सूत्र:-
Fourmulas of parallelogram:-
1.समानान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल = आधार  x ऊँचाई
Area of a Parallelogram = Base x  Height
2.समानान्तर चतुर्भुज का परिमाप =2 x आसन्न भुजाओ का योग
Perimeter of a Parallelogram= 2 x Add of imminent sides

Comments

Popular posts from this blog

Types of Triangle त्रिभुज के प्रकार- hindi and english medium

Triangle(त्रिभुज):- परिभाषा (Definition) :-                                     तीन रेखाखण्डों से बनने वाली बन्द आकृति ,त्रिभुज कहलाता है (A polygon having three sides is called a triangle.) Diagram (चित्र):- त्रिभुज के गुण या विशेषताएँ (Qualities of triangle):- 1.त्रिभुज में तीन कोण, तीन शीर्ष, तीन भुजाएँ होती है। A triangle have three angels, three vertex, three sides. 2.त्रिभुज के तीनों अन्तः कोणों का मान 180° होता है। A triangle total have  of insides three angles 180°. 3.त्रिभुज के तीनों बाह्य कोणों का मान 360° होता है। A triangle total have of outsides all angles 360° Click here   Types of triangle त्रिभुज दो प्रकार के होते है  (Two types of triangle)- 1.भुजाओं के आधार पर(According to Sides) 2.कोणों के आधार पर(According to Angles) 1.भुजाओं के आधार पर(According to Sides)-                       ...

राजस्थान में पशुसम्पदा । राजस्थान में घोड़े या अश्व । घोड़ों की नस्लें । types of horses । horse in rajasthan । animals in rajasthan।

राजस्थान में पशुसम्पदा । राजस्थान में घोड़े या अश्व । घोड़ों की नस्लें । types of horses । horse in rajasthan । animals in rajasthan। घोड़े / अश्व Horse:- ★ घोड़े पालन में देश मे प्रथम राज्य उत्तरप्रदेश है । ★ देश मे राजस्थान का स्थान चौथा (4 वां)  है । ★ राजस्थान राज्य में प्रथम स्थान बाड़मेर जिले  का है । ★ राजस्थान राज्य में अंतिम स्थान बाँसवाड़ा जिले का है । ★ देश मे अश्व प्रजनन केंद्र - 10 ★ केंद्रीय अश्व प्रजनन केंद्र जोहड़बीड(बीकानेर) में है । ★ जोहड़बीड में चेतक के वंशज तैयार किये जाते है । ★ घोड़ो का तीर्थ या स्वर्ग आलमजी धौरा सिवाणा(बाड़मेर) को कहा जाता है । ★ घोड़ों में प्रमुख रोग ग्लैडर्स पाया जाता है । प्रमुख नस्लें :-  [1] मालानी :- ★ क्षेत्र - बाड़मेर के आसपास क्षेत्र में । ★ घोड़े की यह नस्ल सर्वश्रेष्ठ है । [2] मारवाड़ी :- ★ क्षेत्र - मारवाड़ क्षेत्र में पाए जाते है । ★ इस नस्ल के घोड़े संख्या में सर्वाधिक पाये जाते है । [3] काठियावाङी :-  ★ क्षेत्र - गुजरात समीप क्षेत्रों में पाये जाते है । ★ देश मे अपनी कद काठी व मजबूती हेतु प्र...