मुख्यमन्त्री राजश्री योजना CM Rajshree Yojna
मुख्यमन्त्री राजश्री योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत यदि किसी अभिभावक के बेटी का जन्म ( केवल सरकारी अस्पताल में )हो तो उस अभिभावक को इस योजना के तहत ₹50,000 की राशि बेटी के जन्म से कक्षा 12 उतीर्ण करने तक मिलती है।
बेटी के जन्म से कक्षा 12 तक अभिभावक को ₹50,0001. जन्म के समय और 1 वर्ष की होने पर ₹2500-2500
2. केवल राजकीय विद्यालय (only Government School)में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹4000
3. कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर ₹50004. कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर ₹11000
5. कक्षा 12 उतीर्ण करने पर ₹25000