Skip to main content

Centre in Triangle त्रिभुजों में केंद्र या केन्द्रक | त्रिभुजों में लम्बकेन्द्र | त्रिभुजों में परिकेन्द्र | त्रिभुजों में अन्तःकेन्द्र | types of triangle । त्रिभुज । Triangle । Definitionof triangle

Centre in Triangle त्रिभुजों में केंद्र
(1)केंद्र, केंद्रक, गुरुत्व केंद्र -
                                      (i)माध्यिका-
                                                        किसी त्रिभुज के शीर्ष से सामने वाली भुजा मध्य बिंदु तक खींचा गया रेखाखण्ड , माध्यिका कहलाता है ।

NOTE-
1. एक त्रिभुज में तीन माध्यिकाएँ खींची जा सकती है जो निश्चित रूप से एक बिंदु से होकर गुजरती है ।
2. माध्यिकाएँ अपने मिलान बिंदु पर  2:1  में स्वविभक्त हो जाती है ।

(ii) केंद्रक-
                माध्यिकाओं का मिलान बिंदु , केंद्रक कहलाता है ।

NOTE-
 1. तीनों माध्यिकाएँ  6 छोटे त्रिभुजों का निर्माण करती है जो क्षेत्रफल में समान होते है । छोटे त्रिभुज के क्षेत्रफल एवं मूल त्रिभुज के क्षेत्रफल में  1: 6 का अनुपात होता है ।

★विशिष्ट त्रिभुज -
                         विशिष्ट त्रिभुज एवं मूल त्रिभुज का अनुपात
1:12  होता है । एवम AO : OG =3 :1 होता है ।

★ अवस्थिति -
                      केंद्रक सदैव त्रिभुज के अन्दर स्थित होते है चाहे त्रिभुज कैसा भी हो ।

<script data-ad-client="ca-pub-4571089111848827" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>


(2) लम्बकेन्द्र -
                     (i) शीर्षलम्ब -
                                          किसी त्रिभुज के शीर्ष से सामने वाली भुजा पर खींचा गया लम्ब , शीर्षलम्ब कहलाता है ।

(ii) लम्बकेन्द्र -
                     शीर्षलंबों का मिलान बिंदु , लम्ब केंद्र कहलाता है

NOTE-
★लम्बकेंद्र पर बने कोण एवम उसके संगत शीर्ष पर बने कोणों का योग सदैव 180° होता है ।
★ अवस्थिति -
                     लम्बकेद्र सदैव न्यूनकोंण त्रिभुजों के अन्दर, अधिक कोण त्रिभुजों के बाहर तथा समकोण त्रिभुज में समकोणीय शीर्ष पर होते है ।

(iii)अन्तः केंद्र -
                       किसी त्रिभुज के कोणों के समद्विभाजित भुजा का मिलान बिंदु , अन्तः केंद्र कहलाता है ।
★किसी भी त्रिभुज में अन्तः केंद्र से भुजाओं की दूरी समान होती है ।
★ अवस्थिति -अन्तः केंद्र सदैव त्रिभुज के अंदर बनते है ।


(iv) परिकेंद्र -
                    किसी त्रिभुज के भुजाओ के मध्य बिंदुओं का मिलान बिंदु , परिकेन्द्र कहलाता है
★अवस्थिति-
                   परिकेन्द्र सदैव न्यूनकोंण त्रिभुजों के अन्दर , अधिक कोण त्रिभुजों के बाहर तथा समकोण त्रिभुजों में कर्ण के मध्य बिंदु पर स्थित होता है ।

NOTE-किसी भी त्रिभुज में परिकेन्द्र कोणों से समान दूरी पर स्थित होता है ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Types of Triangle त्रिभुज के प्रकार- hindi and english medium

Triangle(त्रिभुज):- परिभाषा (Definition) :-                                     तीन रेखाखण्डों से बनने वाली बन्द आकृति ,त्रिभुज कहलाता है (A polygon having three sides is called a triangle.) Diagram (चित्र):- त्रिभुज के गुण या विशेषताएँ (Qualities of triangle):- 1.त्रिभुज में तीन कोण, तीन शीर्ष, तीन भुजाएँ होती है। A triangle have three angels, three vertex, three sides. 2.त्रिभुज के तीनों अन्तः कोणों का मान 180° होता है। A triangle total have  of insides three angles 180°. 3.त्रिभुज के तीनों बाह्य कोणों का मान 360° होता है। A triangle total have of outsides all angles 360° Click here   Types of triangle त्रिभुज दो प्रकार के होते है  (Two types of triangle)- 1.भुजाओं के आधार पर(According to Sides) 2.कोणों के आधार पर(According to Angles) 1.भुजाओं के आधार पर(According to Sides)-                       ...

राजस्थान में पशुसम्पदा । राजस्थान में घोड़े या अश्व । घोड़ों की नस्लें । types of horses । horse in rajasthan । animals in rajasthan।

राजस्थान में पशुसम्पदा । राजस्थान में घोड़े या अश्व । घोड़ों की नस्लें । types of horses । horse in rajasthan । animals in rajasthan। घोड़े / अश्व Horse:- ★ घोड़े पालन में देश मे प्रथम राज्य उत्तरप्रदेश है । ★ देश मे राजस्थान का स्थान चौथा (4 वां)  है । ★ राजस्थान राज्य में प्रथम स्थान बाड़मेर जिले  का है । ★ राजस्थान राज्य में अंतिम स्थान बाँसवाड़ा जिले का है । ★ देश मे अश्व प्रजनन केंद्र - 10 ★ केंद्रीय अश्व प्रजनन केंद्र जोहड़बीड(बीकानेर) में है । ★ जोहड़बीड में चेतक के वंशज तैयार किये जाते है । ★ घोड़ो का तीर्थ या स्वर्ग आलमजी धौरा सिवाणा(बाड़मेर) को कहा जाता है । ★ घोड़ों में प्रमुख रोग ग्लैडर्स पाया जाता है । प्रमुख नस्लें :-  [1] मालानी :- ★ क्षेत्र - बाड़मेर के आसपास क्षेत्र में । ★ घोड़े की यह नस्ल सर्वश्रेष्ठ है । [2] मारवाड़ी :- ★ क्षेत्र - मारवाड़ क्षेत्र में पाए जाते है । ★ इस नस्ल के घोड़े संख्या में सर्वाधिक पाये जाते है । [3] काठियावाङी :-  ★ क्षेत्र - गुजरात समीप क्षेत्रों में पाये जाते है । ★ देश मे अपनी कद काठी व मजबूती हेतु प्र...