भारत मे कृषि (फसलें बीज अनाज गेहूँ ,कपास , गन्ना, चावल , मसाले , चाय ) Agriculture in india seeds ,tea, rice, corn ,tobacco, flour notes
भारत मे कृषि (फसलें बीज अनाज ) Agriculture in india seeds,
भारत मे कृषि :-
एग्रीकल्चर लैटिन भाषा के एग्रोस व कल्चर शब्द से बना है एग्रोस का अर्थ भूमि व कल्चर का अर्थ जुताई या पालन ।
★भारत की 70℅ जनसँख्या कृषि पर निर्भर करती है।
★ भारत के कुल क्षेत्रफल के 51℅ भाग पर कृषि कार्य किया जाता है तथा 4% भाग पर पशु चारण या पशु पालन किया जाता है तथा 20% भाग पर वन स्थित है ।
निम्न कृषियों के अध्ययन की जानकारी निम्न प्रकार है-
कृषि अध्ययन
सेरिकल्चर - रेशम के कीटों के अध्ययन
एपीकल्चर - मधुमक्खियों का अध्ययन
एग्रीकल्चरल - कृषि का अध्ययन
विटीकल्चर - अँगूरों का अध्ययन
फोर्टीकल्चर - फलों व सब्जियों का अध्ययन
होर्सीकल्चर - घोड़ों का अध्ययन
फ़िशी कल्चर - मत्स्य पालन का अध्ययन
कृषि से संबंधित क्रांतियाँ:-
क्राँति सम्बन्ध
हरित क्रांति - खाद्यान्न उत्पादन से
भूरी क्रांति - खाद्य प्रसंस्करण
नीली क्रांति - मछली से
श्वेत क्रांति - दूध से
लाल क्रांति - टमाटर व मांस से
गोल क्रांति - आलू से
धूसर क्रांति - सीमेंट से
पीली क्रांति - तिलहन या सरसों से
गुलाबी क्रांति - झींगा मछली से
इंद्रधनुष क्रांति - सभी क्रान्तियों पर निगरानी हेतु
रजत क्रांति - अण्डों से या कपास से
सुनहरी क्रांति - बागवानी से
कृषि के प्रकार (types of Agriculture)
1. निर्वाह के आधार पर कृषि के प्रकार-
(i) गहन कृषि :-छोटे भू- भाग पर आधुनिक तकनीकी के माध्यम से अत्यधिक उत्पादन किया जाता है यह कृषि दक्षिणिपूर्वी एशियाई देशों में होती है ।
(ii)आदिम या आदम कृषि :- आदम कृषि वह कृषि जो पुराने या परंपरागत तरीको से की जाती है
इसको दो भागों में बांटा गया है -
(a) स्थानान्तरित कृषि :- आदिवासियों द्वारा एक स्थान पर कुछ वर्षों पर कृषि कार्य करने के बाद दूसरे स्थान पर जाकर कार्य करना । स्थानांतरित को पूर्वी राज्यों में झूरी, झुमिंग,राजस्थान में इसे वालरा या दजिया कहते है।
(b)चल्वासी कृषि :- मरुस्थलीय क्षेत्रों में जनजातियों द्वारा पशुपालन किया जाता है उसे चल्वासी कृषि कहते है।
Ex. - सहारा मरुस्थल में बट्टू जनजाति द्वारा चल्वासी कृषि की जाती है ।
(iii) वाणिज्यिकी कृषि :- वह फसलें जिनका उपयोग वाणिज्यिक क्षेत्र में किया जाता है इसको दो भागों में बांटा गया है -
(a) रोपण कृषि (b) मिश्रित कृषि
(a) रोपण कृषि :- वे फसलें जिनकी पौध तैयार करके उत्पादन किया जाता है।
(b) मिश्रित कृषि :- कृषि के साथ-साथ पशुपालन किया जाता है ।
फसलों को तीन भागों में बांटा गया है-
1. औद्योगिक फसलें - गन्ना , तम्बाकू,कपास , जूट इत्यादि ।
2. बागानी फसलें - कहवा , चाय , बाजरा , रबर इत्यादि ।
3. खाद्यान्न फसलें - गेहूँ , चावल , बाजरा , चना , मक्का ,जौ इत्यादि ।
ऋतुओं के आधार पर फसलों को तीन भागों में बाँटा गया है -
1.खरीफ(उनालू):- जून , जुलाई में बोई जाती है तथा अक्टूबर , नवम्बर में काट ली जाती है ।
खरीफ की फसल के उदाहरण - बाजरा ,ज्वार ,ग्वार ,मूंगफली ,चावल ,कपास ,गन्ना ।
2. रबी (श्यालु):- अक्टूबर , नवम्बर में बोई जाती है मार्च , अप्रैल में काट ली जाती है ।
उदहारण - गेंहू , चना , सरसों , राई आदि फसले आती है ।
3. जायद फसलें - ये फसलें मई , जून में बोई जाती है इन फसलों में खरबुजा , तरबुज , ककड़ी , तरकारियाँ आदि आती है इस फसल को नगदी फसल कहते है ।
फसलों का विवरण व विशेषता -
[1] गेहूँ :-
विश्व मे सर्वाधिक गेहूं उत्पादक देश चीन है । गेहूँ उत्पादन में भारत का विश्व मे दूसरा स्थान है ।
भारत मे सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य उत्तरप्रदेश व प्रति हेक्टेयर में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य पंजाब है ।
मिट्टी - जलोढ़ मिट्टी
तापमान - बोते समय -10℃
= बढ़ते समय - 15℃
= पकते समय - 25℃
वर्षा - 100 - 150 cm वार्षिक
उत्पादक क्षेत्र - उत्तरप्रदेश,पंजाब,हरियाणा ,बिहार,पश्चिमबंगाल,राजस्थान क्रमशः है ।
किस्मों के नाम - सोना , कल्याण सोना ,सोनालिका ,हीरा ।
[2]चावल :-
विश्व मे सर्वाधिक चावल उत्पादक देश चीन है ।चावल उत्पादन में भारत का विश्व मे दूसरा स्थान है । सर्वाधिक चावल उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल है । चावल का कटोरा छत्तीसगढ़ को कहते है ।
मिट्टी - चिकनी व जलोढ़ मिट्टी
तापमान - 27℃ से 32℃ तक
वर्षा - 70cm से 200cm वार्षिक
उत्पादक राज्य - उत्तरप्रदेश, बिहार , पंजाब , कर्नाटक ,तमिलनाडु ,छत्तीसगढ़ ।
Note-चावल की फसल 75 दिन जल में रहना अनिवार्य है ।
ऋतुओं के आधार पर चावल की फसल को तीन भागों में बांटा गया है-
(i) अमन - शीतकाल में
(ii) वोरा - शरदकालीन फसल
(iii) ओस - ग्रीष्मकालीन में
[3]मक्का :-
विश्व मे सर्वाधिक मक्का उत्पादक देश अमेरिका है । विश्व की सबसे बड़ी मक्का मण्डी सेन्टलुइस (अमेरिका में) है । मक्का उत्पादन में भारत का विश्व मे 6वां (छटवां)स्थान है । भारत मे सर्वाधिक मक्का उत्पादन राज्य आन्ध्रप्रदेश है ।
मिट्टी - लालमिट्टी या जलोढ़ मिट्टी
वर्षा - 50-100cm वार्षिक
तापमान - 28℃ - 32℃ तक
उत्पादक क्षेत्र - आन्ध्रप्रदेश , कर्नाटक , महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश , राजस्थान क्रमशः है ।
[4]ज्वार :-
विश्व मे सर्वाधिक ज्वार उत्पादक देश अमेरिका है । ज्वार उत्पादन में भारत का विश्व मे दूसरा स्थान है । ज्वार को गरीब की रोटी कहते है ।
मिट्टी - दोमट मिट्टी
वर्षा - 50 - 80 cm वार्षिक
तापमान - 25℃ -28℃ तक
उत्पादक राज्य :- महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ , गुजरात , राजस्थान क्रमशः है।
Note - गरीब की गाय बकरी को कहते है ।
- बकरी के मांस को चेवण कहते है ।
- राष्ट्रीय बकरी और भेड़ अनुसंधान केंद्र अविकानगर (टोंक) राजस्थान में है ।
[5] चाय :-
चाय का आविष्कार चीन में हुआ है चाय भारत का राष्ट्र पेय है । विश्व मे सर्वाधिक चाय उत्पादक व उपभोक्ता देश भारत है । विश्व मे सर्वाधिक चाय निर्यातक देश श्रीलंका है । राष्ट्रीय चाय बोर्ड का मुख्यालय कोलकाता में है । भारत में सर्वाधिक चाय उत्पादक राज्य असम , पश्चिम बंगाल ,तमिलनाडु , कर्नाटक , केरल व पूर्वी राज्य है । चाय में थीन या टेनीन तत्व पाया जाता है । विश्व की सर्वश्रेष्ठ चाय उलंग (ताइवान) की है ।
मिट्टी - लेटेराइट मिट्टी या ढालू क्षेत्र
वर्षा - 200-300 cm वार्षिक
तापमान - 25℃ - 28℃ तक
[6] कहवा :-
विश्व मे सर्वाधिक कहवा उत्पादक देश ब्राजील है। कहवा के बागानों को ब्राजील में फेजेंडा कहते है । विश्व की सबसे बड़ी कहवा मण्डी 'साओपोलो' है विश्व मे सर्वाधिक कहवा निर्यातक बंदरगाह सेन्टास (ब्राजील) है । कोलम्बिया में कहवा के बागानों को फिनाका कहते है । भारत मे सर्वाधिक कहवा उत्पादक राज्य कर्नाटक ,केरल ,तमिलनाडू क्रमशः है । भारत मे कहवा को मधुर कहवा कहते है ।
मिट्टी - चिकनी व लेटेराइट मिट्टी
वर्षा - 150 - 200 cm वार्षिक
तापमान - 15℃ - 18 ℃ तक
[7] तम्बाकु :-
विश्व मे सर्वाधिक उत्पादक देश चीन है । भारत का विश्व मे तम्बाकु उत्पादक में दूसरा स्थान है । तम्बाकु उत्पादन में ब्राजील का तीसरा स्थान है । भारत मे सर्वाधिक तम्बाकु उत्पादन राज्य आन्ध्रप्रदेश है । केंद्रीय तम्बाकु अनुसंधान केंद्र राज मुंदरी (आन्ध्रप्रदेश) है ।
उत्तरप्रदेश के तम्बाकु को हुलका तम्बाकु कहते है।।
तम्बाकु में निकोटिन तत्व पाया जाता है । तम्बाकु का वानस्पतिक नाम निकोटिना टोबेकम है ।
मिट्टी - हल्की दोमट मिट्टी
वर्षा - 50 -100 cm वार्षिक
तापमान - 18℃ - 20 ℃ तक
[8] कपास :-
यह उष्णकटिबंधीय पादप है । इसे फसलों में सफेद सोना कहते कहते है । स्थानीय भाषा मे इसे बणिया कहते है । विश्व मे सर्वाधिक कपास उत्पादक देश चीन है । विश्व मे दूसरा उत्पादक देश अमेरिका है । विश्व मे चौथा उत्पादक देश भारत है ।
भारत मे सर्वाधिक कपास उत्पादक राज्य महाराष्ट्र , गुजरात , हरियाणा , पंजाब , तमिलनाडु , कर्नाटक , आन्ध्रप्रदेश क्रमशः है ।
मिट्टी - काली मिट्टी
वर्षा - 100 - 150 cm वार्षिक
तापमान - 25℃ - 28℃ तक
[9] गन्ना :-
गन्ना उष्णकटिबंधीय या उपोष्णकटिबंधीय जलवायु का पादप है । विश्व मे सर्वाधिक गन्ना उत्पादक देश ब्राजील है । भारत का स्थान दूसरा है । भारत मे सर्वाधिक गन्ना उत्तरप्रदेश में होता है । राष्ट्रीय गन्ना अनुसंधान केन्द्र कोयम्बटूर (तमिलनाडु ) में है । गन्ने में रेडरोट या लाल सड़न रोग लग जाता है ।
मिट्टी - जलोढ़ या दोमट
वर्षा - 150 - 200 cm वार्षिक
तापमान - 20℃ - 25℃ तक
[10] रबर :-
विश्व मे सर्वाधिक रबर उत्पादक देश थाईलैंड है । भारत का विश्व मे चौथा स्थान है । भारत मे सर्वाधिक रबर उत्पादक राज्य केरल है । रबर अतिआर्द्र उष्णकटिबंधीय जलवायु का पौधा है । रबर, वृक्ष से स्रावित लैटेक्स दूध से बनता है ।
वर्षा - 200 cm वार्षिक
तापमान - 28℃ - 32℃ तक
मिट्टी - जलोढ़ या लेटेराइट
[11] मसालें :-
भारत को विश्व मे मसालों का देश कहा जाता है ।
भारत मे सर्वाधिक मसाला उत्पादक राज्य केरल है ।
केरल को मसलों का राज्य कहा जाता है ।
मसालों की रानी इलायची को कहते है ।
भारत मे सर्वाधिक काजू उत्पादक राज्य केरल है ।
भारत मे सर्वाधिक हल्दी , मिर्ची उत्पादक राज्य आन्ध्रप्रदेश है ।
भारत में सर्वाधिक बड़ी इलायची उत्पादक राज्य सिक्किम है ।
भारत में सर्वाधिक इलायची उत्पादक राज्य केरल है ।
भारत मे काली मिर्च लाने का श्रेय पुर्तगालियों को दिया जाता है ।
[12] दाल :-
दालों से हमें सर्वाधिक प्रोटीन प्राप्त होता है ।
तूर, उड़द , मूंग ,मोठ - खरीफ की फसल है ।
चना , मसूर - रबी की फसल है ।
भारत मे सर्वाधिक चना उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश है ।
भारत मे सर्वाधिक दालों का उत्पादन करने वाला राज्य उत्तरप्रदेश है ।
[13] तिलहन :-
सोयाबीन , सरसों , मूंगफली प्रमुख दलहन है ।
भारत मे सर्वाधिक सरसों उत्पादक राज्य राजस्थान है ।
भारत मे सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश है ।
सोयाबीन से सर्वाधिक प्रोटीन प्राप्त होता हैं ।
मूंगफली उत्पादन में भारत का विश्व मे प्रथम स्थान है ।
भारत में सर्वाधिक मूंगफली उत्पादक राज्य आन्ध्रप्रदेश है ।
[14] जूट :-
इसे गोल्डन फाईबर या सुनहरा रेशा कहते है ।
विश्व में सर्वाधिक जूट उत्पादक देश बांग्लादेश है ।
जूट उत्पादक में भारत का दुसरा स्थान है ।
भारत मे सर्वाधिक जूट उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल ,बिहार , मेघालय , मणिपुर , ओडिशा है ।
Note :-
★ भारत में हरित क्रांति का जनक -M. S. स्वामीनाथन को जो पूर्व राष्ट्रीय किसान आयोग के अध्यक्ष थे ।
★ भारत में हरित क्रांति की शुरुआत 1967 - 68 ई. में हुई ।
★ भारत में हरित क्रांति की पुनः शुरुआत 1988 - 89 ई. में हुई ।
★ हरित क्रांति का तात्पर्य आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर अधिक से अधिक उत्पादन करना ।
★विश्व में हरित क्रांति का जनक - नार्मन बोरलोग (रूस) को मानते है ।
भारत मे कृषि :-
एग्रीकल्चर लैटिन भाषा के एग्रोस व कल्चर शब्द से बना है एग्रोस का अर्थ भूमि व कल्चर का अर्थ जुताई या पालन ।
★भारत की 70℅ जनसँख्या कृषि पर निर्भर करती है।
★ भारत के कुल क्षेत्रफल के 51℅ भाग पर कृषि कार्य किया जाता है तथा 4% भाग पर पशु चारण या पशु पालन किया जाता है तथा 20% भाग पर वन स्थित है ।
निम्न कृषियों के अध्ययन की जानकारी निम्न प्रकार है-
कृषि अध्ययन
सेरिकल्चर - रेशम के कीटों के अध्ययन
एपीकल्चर - मधुमक्खियों का अध्ययन
एग्रीकल्चरल - कृषि का अध्ययन
विटीकल्चर - अँगूरों का अध्ययन
फोर्टीकल्चर - फलों व सब्जियों का अध्ययन
होर्सीकल्चर - घोड़ों का अध्ययन
फ़िशी कल्चर - मत्स्य पालन का अध्ययन
कृषि से संबंधित क्रांतियाँ:-
क्राँति सम्बन्ध
हरित क्रांति - खाद्यान्न उत्पादन से
भूरी क्रांति - खाद्य प्रसंस्करण
नीली क्रांति - मछली से
श्वेत क्रांति - दूध से
लाल क्रांति - टमाटर व मांस से
गोल क्रांति - आलू से
धूसर क्रांति - सीमेंट से
पीली क्रांति - तिलहन या सरसों से
गुलाबी क्रांति - झींगा मछली से
इंद्रधनुष क्रांति - सभी क्रान्तियों पर निगरानी हेतु
रजत क्रांति - अण्डों से या कपास से
सुनहरी क्रांति - बागवानी से
कृषि के प्रकार (types of Agriculture)
1. निर्वाह के आधार पर कृषि के प्रकार-
(i) गहन कृषि :-छोटे भू- भाग पर आधुनिक तकनीकी के माध्यम से अत्यधिक उत्पादन किया जाता है यह कृषि दक्षिणिपूर्वी एशियाई देशों में होती है ।
(ii)आदिम या आदम कृषि :- आदम कृषि वह कृषि जो पुराने या परंपरागत तरीको से की जाती है
इसको दो भागों में बांटा गया है -
(a) स्थानान्तरित कृषि :- आदिवासियों द्वारा एक स्थान पर कुछ वर्षों पर कृषि कार्य करने के बाद दूसरे स्थान पर जाकर कार्य करना । स्थानांतरित को पूर्वी राज्यों में झूरी, झुमिंग,राजस्थान में इसे वालरा या दजिया कहते है।
(b)चल्वासी कृषि :- मरुस्थलीय क्षेत्रों में जनजातियों द्वारा पशुपालन किया जाता है उसे चल्वासी कृषि कहते है।
Ex. - सहारा मरुस्थल में बट्टू जनजाति द्वारा चल्वासी कृषि की जाती है ।
(iii) वाणिज्यिकी कृषि :- वह फसलें जिनका उपयोग वाणिज्यिक क्षेत्र में किया जाता है इसको दो भागों में बांटा गया है -
(a) रोपण कृषि (b) मिश्रित कृषि
(a) रोपण कृषि :- वे फसलें जिनकी पौध तैयार करके उत्पादन किया जाता है।
(b) मिश्रित कृषि :- कृषि के साथ-साथ पशुपालन किया जाता है ।
फसलों को तीन भागों में बांटा गया है-
1. औद्योगिक फसलें - गन्ना , तम्बाकू,कपास , जूट इत्यादि ।
2. बागानी फसलें - कहवा , चाय , बाजरा , रबर इत्यादि ।
3. खाद्यान्न फसलें - गेहूँ , चावल , बाजरा , चना , मक्का ,जौ इत्यादि ।
ऋतुओं के आधार पर फसलों को तीन भागों में बाँटा गया है -
1.खरीफ(उनालू):- जून , जुलाई में बोई जाती है तथा अक्टूबर , नवम्बर में काट ली जाती है ।
खरीफ की फसल के उदाहरण - बाजरा ,ज्वार ,ग्वार ,मूंगफली ,चावल ,कपास ,गन्ना ।
2. रबी (श्यालु):- अक्टूबर , नवम्बर में बोई जाती है मार्च , अप्रैल में काट ली जाती है ।
उदहारण - गेंहू , चना , सरसों , राई आदि फसले आती है ।
3. जायद फसलें - ये फसलें मई , जून में बोई जाती है इन फसलों में खरबुजा , तरबुज , ककड़ी , तरकारियाँ आदि आती है इस फसल को नगदी फसल कहते है ।
फसलों का विवरण व विशेषता -
[1] गेहूँ :-
विश्व मे सर्वाधिक गेहूं उत्पादक देश चीन है । गेहूँ उत्पादन में भारत का विश्व मे दूसरा स्थान है ।
भारत मे सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य उत्तरप्रदेश व प्रति हेक्टेयर में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य पंजाब है ।
मिट्टी - जलोढ़ मिट्टी
तापमान - बोते समय -10℃
= बढ़ते समय - 15℃
= पकते समय - 25℃
वर्षा - 100 - 150 cm वार्षिक
उत्पादक क्षेत्र - उत्तरप्रदेश,पंजाब,हरियाणा ,बिहार,पश्चिमबंगाल,राजस्थान क्रमशः है ।
किस्मों के नाम - सोना , कल्याण सोना ,सोनालिका ,हीरा ।
[2]चावल :-
विश्व मे सर्वाधिक चावल उत्पादक देश चीन है ।चावल उत्पादन में भारत का विश्व मे दूसरा स्थान है । सर्वाधिक चावल उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल है । चावल का कटोरा छत्तीसगढ़ को कहते है ।
मिट्टी - चिकनी व जलोढ़ मिट्टी
तापमान - 27℃ से 32℃ तक
वर्षा - 70cm से 200cm वार्षिक
उत्पादक राज्य - उत्तरप्रदेश, बिहार , पंजाब , कर्नाटक ,तमिलनाडु ,छत्तीसगढ़ ।
Note-चावल की फसल 75 दिन जल में रहना अनिवार्य है ।
ऋतुओं के आधार पर चावल की फसल को तीन भागों में बांटा गया है-
(i) अमन - शीतकाल में
(ii) वोरा - शरदकालीन फसल
(iii) ओस - ग्रीष्मकालीन में
[3]मक्का :-
विश्व मे सर्वाधिक मक्का उत्पादक देश अमेरिका है । विश्व की सबसे बड़ी मक्का मण्डी सेन्टलुइस (अमेरिका में) है । मक्का उत्पादन में भारत का विश्व मे 6वां (छटवां)स्थान है । भारत मे सर्वाधिक मक्का उत्पादन राज्य आन्ध्रप्रदेश है ।
मिट्टी - लालमिट्टी या जलोढ़ मिट्टी
वर्षा - 50-100cm वार्षिक
तापमान - 28℃ - 32℃ तक
उत्पादक क्षेत्र - आन्ध्रप्रदेश , कर्नाटक , महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश , राजस्थान क्रमशः है ।
[4]ज्वार :-
विश्व मे सर्वाधिक ज्वार उत्पादक देश अमेरिका है । ज्वार उत्पादन में भारत का विश्व मे दूसरा स्थान है । ज्वार को गरीब की रोटी कहते है ।
मिट्टी - दोमट मिट्टी
वर्षा - 50 - 80 cm वार्षिक
तापमान - 25℃ -28℃ तक
उत्पादक राज्य :- महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ , गुजरात , राजस्थान क्रमशः है।
Note - गरीब की गाय बकरी को कहते है ।
- बकरी के मांस को चेवण कहते है ।
- राष्ट्रीय बकरी और भेड़ अनुसंधान केंद्र अविकानगर (टोंक) राजस्थान में है ।
[5] चाय :-
चाय का आविष्कार चीन में हुआ है चाय भारत का राष्ट्र पेय है । विश्व मे सर्वाधिक चाय उत्पादक व उपभोक्ता देश भारत है । विश्व मे सर्वाधिक चाय निर्यातक देश श्रीलंका है । राष्ट्रीय चाय बोर्ड का मुख्यालय कोलकाता में है । भारत में सर्वाधिक चाय उत्पादक राज्य असम , पश्चिम बंगाल ,तमिलनाडु , कर्नाटक , केरल व पूर्वी राज्य है । चाय में थीन या टेनीन तत्व पाया जाता है । विश्व की सर्वश्रेष्ठ चाय उलंग (ताइवान) की है ।
मिट्टी - लेटेराइट मिट्टी या ढालू क्षेत्र
वर्षा - 200-300 cm वार्षिक
तापमान - 25℃ - 28℃ तक
[6] कहवा :-
विश्व मे सर्वाधिक कहवा उत्पादक देश ब्राजील है। कहवा के बागानों को ब्राजील में फेजेंडा कहते है । विश्व की सबसे बड़ी कहवा मण्डी 'साओपोलो' है विश्व मे सर्वाधिक कहवा निर्यातक बंदरगाह सेन्टास (ब्राजील) है । कोलम्बिया में कहवा के बागानों को फिनाका कहते है । भारत मे सर्वाधिक कहवा उत्पादक राज्य कर्नाटक ,केरल ,तमिलनाडू क्रमशः है । भारत मे कहवा को मधुर कहवा कहते है ।
मिट्टी - चिकनी व लेटेराइट मिट्टी
वर्षा - 150 - 200 cm वार्षिक
तापमान - 15℃ - 18 ℃ तक
[7] तम्बाकु :-
विश्व मे सर्वाधिक उत्पादक देश चीन है । भारत का विश्व मे तम्बाकु उत्पादक में दूसरा स्थान है । तम्बाकु उत्पादन में ब्राजील का तीसरा स्थान है । भारत मे सर्वाधिक तम्बाकु उत्पादन राज्य आन्ध्रप्रदेश है । केंद्रीय तम्बाकु अनुसंधान केंद्र राज मुंदरी (आन्ध्रप्रदेश) है ।
उत्तरप्रदेश के तम्बाकु को हुलका तम्बाकु कहते है।।
तम्बाकु में निकोटिन तत्व पाया जाता है । तम्बाकु का वानस्पतिक नाम निकोटिना टोबेकम है ।
मिट्टी - हल्की दोमट मिट्टी
वर्षा - 50 -100 cm वार्षिक
तापमान - 18℃ - 20 ℃ तक
[8] कपास :-
यह उष्णकटिबंधीय पादप है । इसे फसलों में सफेद सोना कहते कहते है । स्थानीय भाषा मे इसे बणिया कहते है । विश्व मे सर्वाधिक कपास उत्पादक देश चीन है । विश्व मे दूसरा उत्पादक देश अमेरिका है । विश्व मे चौथा उत्पादक देश भारत है ।
भारत मे सर्वाधिक कपास उत्पादक राज्य महाराष्ट्र , गुजरात , हरियाणा , पंजाब , तमिलनाडु , कर्नाटक , आन्ध्रप्रदेश क्रमशः है ।
मिट्टी - काली मिट्टी
वर्षा - 100 - 150 cm वार्षिक
तापमान - 25℃ - 28℃ तक
[9] गन्ना :-
गन्ना उष्णकटिबंधीय या उपोष्णकटिबंधीय जलवायु का पादप है । विश्व मे सर्वाधिक गन्ना उत्पादक देश ब्राजील है । भारत का स्थान दूसरा है । भारत मे सर्वाधिक गन्ना उत्तरप्रदेश में होता है । राष्ट्रीय गन्ना अनुसंधान केन्द्र कोयम्बटूर (तमिलनाडु ) में है । गन्ने में रेडरोट या लाल सड़न रोग लग जाता है ।
मिट्टी - जलोढ़ या दोमट
वर्षा - 150 - 200 cm वार्षिक
तापमान - 20℃ - 25℃ तक
[10] रबर :-
विश्व मे सर्वाधिक रबर उत्पादक देश थाईलैंड है । भारत का विश्व मे चौथा स्थान है । भारत मे सर्वाधिक रबर उत्पादक राज्य केरल है । रबर अतिआर्द्र उष्णकटिबंधीय जलवायु का पौधा है । रबर, वृक्ष से स्रावित लैटेक्स दूध से बनता है ।
वर्षा - 200 cm वार्षिक
तापमान - 28℃ - 32℃ तक
मिट्टी - जलोढ़ या लेटेराइट
[11] मसालें :-
भारत को विश्व मे मसालों का देश कहा जाता है ।
भारत मे सर्वाधिक मसाला उत्पादक राज्य केरल है ।
केरल को मसलों का राज्य कहा जाता है ।
मसालों की रानी इलायची को कहते है ।
भारत मे सर्वाधिक काजू उत्पादक राज्य केरल है ।
भारत मे सर्वाधिक हल्दी , मिर्ची उत्पादक राज्य आन्ध्रप्रदेश है ।
भारत में सर्वाधिक बड़ी इलायची उत्पादक राज्य सिक्किम है ।
भारत में सर्वाधिक इलायची उत्पादक राज्य केरल है ।
भारत मे काली मिर्च लाने का श्रेय पुर्तगालियों को दिया जाता है ।
[12] दाल :-
दालों से हमें सर्वाधिक प्रोटीन प्राप्त होता है ।
तूर, उड़द , मूंग ,मोठ - खरीफ की फसल है ।
चना , मसूर - रबी की फसल है ।
भारत मे सर्वाधिक चना उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश है ।
भारत मे सर्वाधिक दालों का उत्पादन करने वाला राज्य उत्तरप्रदेश है ।
[13] तिलहन :-
सोयाबीन , सरसों , मूंगफली प्रमुख दलहन है ।
भारत मे सर्वाधिक सरसों उत्पादक राज्य राजस्थान है ।
भारत मे सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश है ।
सोयाबीन से सर्वाधिक प्रोटीन प्राप्त होता हैं ।
मूंगफली उत्पादन में भारत का विश्व मे प्रथम स्थान है ।
भारत में सर्वाधिक मूंगफली उत्पादक राज्य आन्ध्रप्रदेश है ।
[14] जूट :-
इसे गोल्डन फाईबर या सुनहरा रेशा कहते है ।
विश्व में सर्वाधिक जूट उत्पादक देश बांग्लादेश है ।
जूट उत्पादक में भारत का दुसरा स्थान है ।
भारत मे सर्वाधिक जूट उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल ,बिहार , मेघालय , मणिपुर , ओडिशा है ।
Note :-
★ भारत में हरित क्रांति का जनक -M. S. स्वामीनाथन को जो पूर्व राष्ट्रीय किसान आयोग के अध्यक्ष थे ।
★ भारत में हरित क्रांति की शुरुआत 1967 - 68 ई. में हुई ।
★ भारत में हरित क्रांति की पुनः शुरुआत 1988 - 89 ई. में हुई ।
★ हरित क्रांति का तात्पर्य आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर अधिक से अधिक उत्पादन करना ।
★विश्व में हरित क्रांति का जनक - नार्मन बोरलोग (रूस) को मानते है ।
Comments
Post a Comment