किसी भी परीक्षा में सफलता के खास तरीके । एग्जाम में सफलता के खास तरीके । प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के खास तरीके । प्रतियोगी परीक्षाओं के खास तरीके । kisi bhi exam me safal hone ke khaas trike | concepts kese clear kren | कॉन्सेप्ट्स कैसे क्लियर करें | how to clear any exam | how clear any govt. Exam | how finish exam |
एग्जाम में सफलता के खास तरीके -
जल्दबाजी ना करें -
आपको जल्दबाजी में सवालों के जवाब लिखने से बचना चाहिए । जो याद है, उसे बेहद सधे शब्दों में उत्तरपुस्तिका में उतारना चाहिए । प्रश्नपत्र हल करते समय का ख्याल रखना चाहिए । जिन प्रश्नों के उत्तर आते है, उन्हें पहले अच्छी तरह से पूर्ण कर लेना चाहिए । जो प्रश्न समझ में नही आ रहे है, उनका उत्तर देने का प्रयास करना चाहिए । शुरू में ही कठिन प्रश्नों में उलझने से बचना चाहिए ।
शॉर्ट नोट्स बनाएं -
जानने की कोशिश करें कि आपको किस तरह से याद रहता है। यदि लिखकर चीजे अच्छी तरह से याद रहती है तो लिख - लिखकर विषय को याद रखनें की कोशिश करें । यदि आप बोलकर याद रख पाते हैं तो बोल- बोलकर पढ़ें । आपकों मेमोरी बढ़ाने के लिए शार्ट नोट्स भी तैयार करने चाहिए ।
तेजी से पढ़ें -
आपको तेजी से पढ़ने का अभ्यास करना चाहिए क्योंकि जब धीरे धीरे पढतें है तो दिमाग भटकने लगता है। आप जिस विषय को याद करना चाहते है, उसे उंगलियों की मदद से तेजी से पढतें जाएं । इससे आप एकाग्र रहेंगे और आपको रीविजन के लिए भी समय मिल जाएगा ।
कॉन्सेप्ट्स क्लियर करें -
आपने जो कुछ भी पढ़ा है, उसके बारे में अपने दोस्तों के साथ डिस्कशन करने की कोशिश करें । आपने जो कुछ भी याद किया है , उसे किसी को सुनाने की कोशिश करें । आप जो कुछ भी सुनाने की कोशिश करें। आप जो कुछ भी समझा है, उसे अपने अन्य साथियों को भी समझाने की कोशिश करें । इससे आपके कॉन्सेप्टस क्लियर होंगे ।
घबराने की जरूरत नही है -
एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स इस सोच में रहते है कि पता नहीं पेपर में क्या आएगा और क्या नहीं । जान लें कि आपने पूरे साल पढ़ाई की है और उस पढ़ाई का एक बार एग्जाम हो रहा है । इसलिए पेपर जैसा भी आएगा , पढ़ें हुए विषय में से ही आएगा ।
new point upload....
ReplyDelete