बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आवश्यक मोबाइल ऍप्लिकेशन्स । बिज़नेस बढाने के लिए महत्वपूर्ण मोबाइल एप्लीकेशन। बिजनेस को दोगुना करने के लिए महत्वपूर्ण मोबाइल एप्लीकेशन । Important mobile aplications for increasing your business । important mobile app for increase business । व्यवसाय बढ़ाने के महत्वपूर्ण नियम । इम्पोर्टेन्ट मोबाइल एप्प फ़ॉर इंक्रिजिंग योअर बिज़नेस
ग्लोबली करण्ट एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या 450 करोड़ से भी अधिक है, जिनमें मोबाइल
इंटरनेट यूजर्स 300 करोड़ है। वर्ष 2021 तक मोबाइल
इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 18 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है । एक्टिव मोबाइल यूजर्स की बढ़ती संख्या स्टार्टअप की ग्रोथ में भी अहम भूमिका निभा रही है । 80 फीसदी मोबाइल एप्लीकेशन के उपयोग में बिताते हैं। इसलिए एक स्टार्टअप के लिए मोबाइल एप्प को खास भूमिका है। आपके बिज़नेस का साइज कितना भी हो लेकिन एक बेहतर मोबाइल एप्प इसे परफेक्ट ग्रोथ प्रदान कर सकती है। दुनियाभर की एप्प डेवलपमेंट एजेंसियों का भी मानना है कि बीते चार वर्षों में मोबाइल एप्प डवलप कराने वाले स्टार्टअप की संख्या में 18 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गयी है जो कि नए एंटरप्रेन्योर के लिए अच्छा संकेत है ।
जरूरी है मोबाइल एप्प -
मोबाइल एप्प न केवल आपके बिजनेस की ग्रोथ के लिए आवश्यक है, बल्कि ब्रांड प्रेजेंस , पुश नोटिफिकेशन , यूजर्स इंटरेस्ट इन्फॉर्मेशन के साथ तुरंत अपडेशन मोबाइल एप्प की इम्पोर्टेंस को बढ़ाते है । एक वेब पेज डाउनलोड होने में जितना टाइम लेता है, उससे आधे समय में मोबाइल एप्प ओपन हो जाती है । इसलिए युवाओं के बीच में एप्प की सक्सेस रेट अधिक है ।
समय अधिक व्यतीत -
कॉमर्स से लेकर हेल्थ , इन्श्योरेंस, एग्रीटेक , लॉजिस्टिक , फ़ूड , ट्रांसपोर्ट सहित अन्य सेक्टर में काम कर रही कंपनियों के लिए यह जानना आवश्यक है कि बीते एक वर्ष के दौरान मोबाइल एप्प पर लोगो ने 57 फीसदी अधिक समय बिताया । यंग एंटरप्रेन्योर के लिए जरूरी है की वे अपने स्टार्टअप की ग्रोथ के लिए मोबाइल एप्प का इस्तेमाल करें ।
लगातार बढ़ रही संख्या -
गूगल के प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर में मोबाइल एप्प की संख्या लगातार बढ़ रही है। दिसंबर 2018 तक गूगल प्ले स्टोर में एप्प की संख्या 2.6 मिलियन थी । वहीं एप्पल स्टोर में यह नंबर 2.2 मिलियन के करीब रहा । जबकि ई-कॉमर्स या अन्य बिज़नेस सेक्टर की एप्प इनकी तुलना में आधी ही डाउनलोड की जाती है । बिज़नेस व सर्विस सेक्टर की मोबाइल एप्प में इंटरेस्टिंग फीचर लगातार ऐड हो रहे है। आने वाले दिनों में इनके डाउनलोड की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
प्लानिंग के साथ करें काम -
मोबाइल एप्प बशर्ते बिजनेस के लिए फायदेमंद है लेकिन वेब की तुलना में यह ख़र्चीला साधन है । इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस सेक्टर में काम कर रहे हैं वहां टारगेट कस्टमर का बिहेवियर क्या है ? इसके अलावा यदि आपके कॉम्पिटिटर्स मोबाइल एप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं तो किस तरह के फीचर्स का इस्तेमाल कर रहे है। मोबाइल एप्प एक लगातार अपडेट होने वाला प्लेटफार्म है । यदि आपकी ओर से उस पर लगातार एक्टिविटी नही होगी तो इस बात की पूर्ण सम्भावना है कि यूजर जल्द ही
उसे डिलीट या अन इंस्टाल कर दे । मोबाइल एप्प की सर्विस करने से पूर्व इस अपने बजट का आकलन जरूर कर लें ।
Comments
Post a Comment