परिभाषा  (Definition):-                                        ऐसा चतुर्भुज जिसके आमने-सामने की भुजा समानान्तर एवं बराबर हो किन्तु कोई भी कोण समकोण न हो,वह समानान्तर चतुर्भुज कहलाता है।   समानान्तर चतुर्भुज के गुण :-  (Qualities of parallelogram):-  1.समानान्तर चतुर्भुज का विकर्ण समानान्तर चतुर्भुज को दो सर्वांगसम त्रिभुज में बांटता है।  2.समानान्तर चतुर्भुज के सम्मुख कोण बराबर होते है ।  3.समानान्तर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ बराबर होती है।  4.समानान्तर चतुर्भुज के विकर्ण एक-दूसरे को परस्पर समद्विभाजित करते है।  5.चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ बराबर हो , तो वह समानान्तर होता है।  6.चतुर्भुज समानान्तर चतुर्भुज होता है यदि उसकी सम्मुख भुजाओं का एक युग्म परस्पर बराबर और समानान्तर हों।   समानान्तर चतुर्भुज के सूत्र :-  Fourmulas of parallelogram:-  1.समानान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल = आधार  x ऊँचाई  Area of a Parallelogram = Base x  Height  2.समानान्तर चतुर्भुज का परिमाप =2 x आसन्न भुजाओ ...