Skip to main content

15अगस्त(15 August) : भारत की आजादी के लिए 15अगस्त (15August) की तारीख ही क्यो चुनी गई

15अगस्त (15 August) :  भारत की आजादी के लिए 15अगस्त (15August) की तारीख ही क्यो चुनी गई :-

#15अगस्त #15August #स्वतंत्रतादिवस #Independenceday #इंडिपेंडेंसडे #MKguhala


स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है. 15 अगस्त (15 August) 1947 को भारत को अंग्रेजों के शासन से आजादी मिली थी और यही कारण है कि 15 अगस्त का दिन हर किसी के लिए बेहद खास है. भारत की आजादी (Independence Day) के दिन जवाहर लाल नेहरू ने ऐतिहासिक भाषण दिया था. जिसे हम 'ट्रिस्ट विद डेस्टनी' से जानते हैं. यह भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के द्वारा संसद में दिया गया पहला भाषण है. हर स्वतंत्रता दिवस (India Independence Day) पर भारतीय प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा फहराते हैं. लेकिन 15 अगस्त, 1947 को ऐसा नहीं हुआ था. लोकसभा सचिवालय के एक शोध पत्र के मुताबिक नेहरू ने 16 अगस्त, 1947 को लाल किले से झंडा फहराया था. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण भी 15 अगस्त को नहीं हुआ था. इसका फैसला 17 अगस्त को रेडक्लिफ लाइन की घोषणा से हुआ. 

ये भी पढ़ें :- 

खास बातें (15August) 15अगस्त की


👉 इंडियन इंडिपेंडेंस बिल 4 जुलाई 1947 को पेश किया गया.
👉 यह बिल 18 जुलाई 1947 को स्वीकारा गया.
👉 भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था.


ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस में इंडियन इंडिपेंडेंस बिल 4 जुलाई 1947 को पेश किया गया. इस बिल में भारत के बंटवारे और पाकिस्तान के बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था. यह बिल 18 जुलाई 1947 को स्वीकारा गया और 14 अगस्त को बंटवारे के बाद 14-15 अगस्त की मध्यरात्रि को भारत की आजादी की घोषणा की गई थी. भारत की आजादी के जश्न में महात्मा गांधी शामिल नहीं हुए थे. जब भारत को आजादी मिली थी तब महात्मा गांधी बंगाल के नोआखली में हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच हो रही सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए अनशन कर रहे थे.

लेकिन क्या आपने सोचा है कि देश की आजादी के लिए 15 अगस्त की तारीख को ही क्यों चुना गया?  इस बारे में अलग-अलग इतिहासकारों की मान्यताएं भिन्न हैं. कुछ इतिहासकारों का मानना है कि सी राजगोपालाचारी के सुझाव पर माउंटबेटन ने भारत की आजादी के लिए #15अगस्त की तारीख चुनी. सी राजगोपालाचारी ने लॉर्ड माउंटबेटन को कहा था कि अगर 30 जून 1948 तक इंतजार किया गया तो हस्तांतरित करने के लिए कोई सत्ता नहीं बचेगी. ऐसे में माउंटबेटन ने 15 अगस्त को भारत की स्वतंत्रता के लिए चुना. 

#15अगस्त #15August #स्वतंत्रतादिवस #Independenceday #इंडिपेंडेंसडे 

#15अगस्त #15August #स्वतंत्रतादिवस #Independenceday #इंडिपेंडेंसडे #MKguhala


वहीं, कुछ इतिहासकारों का मानना है कि माउंटबेटन #15अगस्त की तारीख को शुभ मानते थे इसीलिए उन्होंने भारत की आजादी के लिए ये तारीख चुनी थी. 15 अगस्त का दिन माउंटबेटन के हिसाब से शुभ था क्योंकि द्वितीय विश्व युद्ध के समय 15 अगस्त, 1945 को जापानी आर्मी ने आत्मसमर्पण किया था और उस समय माउंटबेटन अलाइड फ़ोर्सेज़ के कमांडर थे ।

#15अगस्त #15August #स्वतंत्रतादिवस #Independenceday #इंडिपेंडेंसडे #MKguhala

ये भी पढ़ें










Comments

Popular posts from this blog

Types of Triangle त्रिभुज के प्रकार- hindi and english medium

Triangle(त्रिभुज):- परिभाषा (Definition) :-                                     तीन रेखाखण्डों से बनने वाली बन्द आकृति ,त्रिभुज कहलाता है (A polygon having three sides is called a triangle.) Diagram (चित्र):- त्रिभुज के गुण या विशेषताएँ (Qualities of triangle):- 1.त्रिभुज में तीन कोण, तीन शीर्ष, तीन भुजाएँ होती है। A triangle have three angels, three vertex, three sides. 2.त्रिभुज के तीनों अन्तः कोणों का मान 180° होता है। A triangle total have  of insides three angles 180°. 3.त्रिभुज के तीनों बाह्य कोणों का मान 360° होता है। A triangle total have of outsides all angles 360° Click here   Types of triangle त्रिभुज दो प्रकार के होते है  (Two types of triangle)- 1.भुजाओं के आधार पर(According to Sides) 2.कोणों के आधार पर(According to Angles) 1.भुजाओं के आधार पर(According to Sides)-                       ...

प्रदेश के प्रमुख नगर व उनके संस्थापक | राजस्थान के प्रमुख नगर व उनके संस्थापक |

      जिले/ प्रदेश                                संस्थापक  1. गंगानगर        -           गंगासिंह (आधुनिक भारत का भागीरथ) 2. बीकानेर        -          राव जोधा के पांचवें पुत्र राव बीका ने                                       1465 से 1488 ई. में बसाया । 3. जोधपुर     -       12 मई 1459 में राव जोधा ने बसाया । 4.  मण्डोर    -          हरिश्चंद्र प्रतिहार ने बसाया ।  5. जैसलमेर    -       12वीं शताब्दी में भाटी राजपूत जैसलसिंह ने                              बसाया ।  6.  बाड़मेर     ...