Skip to main content

Posts

love shayari । लव शायरी । सैड शायरी । new latest shayari । MKguhala

love shayari । लव शायरी । सैड शायरी । new latest shayari। MKguhala मेरा क़िस्सा सुन लिया तो ग़मज़दा होने लगोगे, मैं तुम्हारा कुछ नहीं हूँ फिर भी तुम रोने लगोगे...!! बाह कर गई  पक्के मकान की ख़्वाहिश मैं अपने गाँव के कच्चे मकान से भी गया इश्क़-ए- खुलूस है तो आजमाना नही चलता मुहब्बत  में  उमर का बहाना नही चलता.. @MKguhala मुझको मेरे बच्चों की जन्नत देखनी थी। ज़रा सी चादर उनके पाँव से सरका दी। सिख लो अब आंखों से मुस्कुराना क्योंकि ,, होठों की मुस्कान तो मास्क ने छुपा ली.. पहनकर चलती है वो पैरों में पायल और कहती है हमें शोर पसंद नहीं..! गले में हाथ डालकर दिल निकाल लूंगा अगर अब किसी ने प्यार शब्द का समर्थन किया ... उबलते हुए आंसुओं के प्याले लेकर लौटे हैं...😞 निवाले कमाने गये थे,पर छाले लेकर लौटे हैं...! उलझ गया था तुम्हारे दुपट्टे का कोना मेरी घड़ी से, वक्त तब से जो रुका है तो अब तक रुका ही पड़ा है।। मेरी तलब रखने वाले ये तो बता, पहले भी कभी ज़हर चखा है क्या ?? तुम रूठ गए थे जिस उम्र में खिलौना न पाकर, वो ...