love shayari । लव शायरी । सैड शायरी । new latest shayari। MKguhala
मेरा क़िस्सा सुन लिया तो ग़मज़दा होने लगोगे,
मैं तुम्हारा कुछ नहीं हूँ फिर भी तुम रोने लगोगे...!!
बाह कर गई पक्के मकान की ख़्वाहिश
मैं अपने गाँव के कच्चे मकान से भी गया
इश्क़-ए- खुलूस है तो आजमाना नही चलता
मुहब्बत में उमर का बहाना नही चलता..
@MKguhala
मुझको मेरे बच्चों की जन्नत देखनी थी।
ज़रा सी चादर उनके पाँव से सरका दी।
सिख लो अब आंखों से मुस्कुराना क्योंकि ,,
होठों की मुस्कान तो मास्क ने छुपा ली..
पहनकर चलती है वो पैरों में पायल
और कहती है हमें शोर पसंद नहीं..!
गले में हाथ डालकर दिल निकाल लूंगा
अगर अब किसी ने प्यार शब्द का समर्थन किया ...
उबलते हुए आंसुओं के प्याले लेकर लौटे हैं...😞
निवाले कमाने गये थे,पर छाले लेकर लौटे हैं...!
उलझ गया था तुम्हारे दुपट्टे का कोना मेरी घड़ी से,
वक्त तब से जो रुका है तो अब तक रुका ही पड़ा है।।
मेरी तलब रखने वाले ये तो बता,
पहले भी कभी ज़हर चखा है क्या ??
तुम रूठ गए थे जिस उम्र में खिलौना न पाकर,
वो उब गया था उस उम्र में कमा-कमा कर..!!
कोई पागल😍😍 भी इत्ता पागल नहीं☝ होगा,,,,
जित्ता मैं तेरे लिए पागल😍 हूँ पगली👩....❗❗❤😐✍
बचपन में भरी दुपहरी नाप आते थे पूरा गाँव,
जब से डिग्रियाँ समझ में आई, पाँव जलने लगे...!!
छुपा ले मुझे अपने सांसो के दरमियां
कोई पूछे तो कहना ज़िन्दगी है मेरी.....
💖💖💖💖💖💖💖💖
सदियों पुरानी एक कहानी है 😍🙈
हम उनके दिल के #राजा और ☺️☺️
वो हमारे दिल की #रानी है 😄🙈
💞💞
अच्छा नहीं लगता ये
अलार्म को सुनकर उठना,
काश कोई जुल्फो से पानी झटक कर हमे भी जगाता…
आप झुमके कंगन का साइज बताइए मोहतरमा,
आप मुझ से मेरी कमाई ना पूछिए.😍
वो शख्श मेरी हर शायरी पढ़ता है..!!
मगर न .... आह करता है....ना वाह करता है..!!
*"तुम" मेरे हो...ऐसी "हम"..."जिद" नही करेंगे......*
:*मगर हम "तुम्हारे" ही रहेंगे...ये तो "हम"..."हक" से कहेंगे...💘
ये तेरा जिक्र है या कोई नशा है,😘😘😘😘😘
जब-जब होता है दिल बहक जाता है।🥰🥰🥰🥰
गिरते-गिरते आखिर सम्भलना आ गया
जिन्दगी को वक्त की रस्सी पे चलना आ गया .....!!
मेरा ‛कत्ल’ करने की उनकी ‛साजिश’ तो देखो,
पास से गुज़रे तोह ‛मास्क’ हटा के ‛छींक दिया’ !
किसी ने फेंक दिया था साहब,
मैं उठा लायी हूँ झाड़कर खुद को....
ऐ दिल सो जा अब तेरी शायरी पढ़ने वाली,
किसी और शायर की गजल बन गयी है !!
एक बार छूना है तुम्हे,
सब कहते है,
तुम वहम हो हमारा...
संभल कर किया करो गैरों से हमारी बुराई,
तुम जा कर जिसे जताते हो....
वो आकर हमें बतातें हैं।
तेरा वो रूठ जाना और फिर मेरा मना लेना
सूने से दिल में बना लेती है खुशी अपनी जगह
इंसान मेरा दर्द समझ सकते ही नहीं
मैं अपने सारे ग़म खुदा को दिखाऊँगा
"चूम कर उसने मेरी डायरी को
मुकम्मल कर दिया है शायरी को...!"
तुझे जैसे चलना है वैसे चल ए ज़िंदगी मेरी…
मैने तो तुझसे हर उम्मीद छोड रखी है.. !!!!
सिर्फ़ messages पढ़ना इश्क़ नहीं
जवाब देने की तलब ..... मोहब्बत है
क्या कहा.. इश्क़ मर गया...
ऐलान करवाओ.. कल दावत है..
जब हम डूबे तो समंदर को भी हैरत हुई..
अजीब शख़्स है किसी को पुकारता ही नहीं।
💜 के तेरे इश्क में करोना हो जाऊं
तूं मुझे छू ले और में तेरा हो जाऊं ♥️♥️♥️♥️♥️
ज़िंदगी और मोहोब्बत दोंनो एक से है...
मुझे दोनों की आरज़ू और दोनों रुलाते है!!
दिल करता है इस हंसी मौसम में
सारे राज खोल दूं...!!!
आप बता दो क्या मैं आपको
आई लव यू बोल दूं....!!
साथ तो सबने छोड़ा है राह ऐ- मंजिल में मगर !
ऐ- गरीबी तु इतनी वफादार कैसे निकलीं ?
मुझे लगता था कि तुम मुझे महसूस करोगे
खैर लगने से क्या होता है
#ज़रूरी तो नहीं के #शायरी वो ही #करे जो #इश्क में हो,
#ज़िन्दगी भी कुछ #ज़ख्म #बेमिसाल दिया #करती है.
तेरा इश्क भी........बिल्कुल Cricket मैच की तरह है...!❤️❤️
दिमाग Out हो गया.....फिर भी दिल अपील करता रहता है...!
💞जिन्दगी जीने लगे जब हमें प्यार हुआ
आज और भी कदर बढ गयी जब तेरा दीदार हुआ.....!!!😘😘😍😍
🌹चाहत बन गये हो तुम या आदत बन गये हो तुम..
हर सांस में यू आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम।🌹🌹
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
हिचकियां_रूक 🤭 ही नहीं_रही 😌 हैं आज, ☝
पता_नहीं 🤔 हम 👦 किसके दिल ❤ में अटक_गए हैं ।। 😍❤
😆😆😆
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
तमाम रातों का रोना न पूछा किसी ने
मुस्कान इक घड़ी की कैद कर ली सभी ने
सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो..!!
मैं सर-ऐ-बाज़ार बेंचता रहा झुमकों का गुच्छा,,
वो एक नथुनी के नथ में मेरा दिल ख़रीद ले गयी।।
ये जो तुम्हारी दी हुई घडी़ है ना
घडी़_घडी तुम्हारी ही याद दीलाती है🤟
मेरे पास तुम्हारी कोई तस्वीर नही है,,
क्या करुँगा में बटुआ खरीद कर,,,,
काश में तेरा दर्द भी चक पाता!!
जैसे तेरा इश्क़ चका "शंकर जी"!!
कभी नशा नहीं किया, तेरे जाने के बाद!!
जितना तूने पिलाया था,आंखों से वो अभी तक उतरा नहीं
अभी तो ख़ैर मैं चुप हूं मगर वादा रहा मेरा।😊
वबा से बच गए तो फिर नई दुनिया बसाएंगे।❣️
वो एक आम शहर के आम खानदान की लड़की।😍
आदतें और लहेजा, शहज़ादीयों वाला रखती हैं।❣️
मुझे पहले पहल देख कर तेरा जो हाल था मुझे याद है
कभी जल गई तेरी रोटियां कभी हाथ तूने जला लिया
बेशक मेरा शहर "ग्रीन"💚 ज़ोन में है...!
पर तुम्हारी "मोहब्बत"❤️ ने मुझे "रेड" ज़ोन में डाल रखा है..!!
अए हवा उड़ा के ज़ुल्फें उनकी सूरत को न छुपा
बाद मुद्दत के मेरा हमनशीं यूँ बे-नक़ाब आया है.
*🌹🌹🌹ये "शायरी" भी "दिल" बहलाने का एक "तरीका" है साहब...!!*
*जिसे हम "पा" नहीं सकते उसे "अल्फ़ाज़ों" में जी लेते हैं...!*🌹🌹🌹
फ़ेक रहे तुम खाना क्योंकि, आज रोटी थोड़ी सूखी है,
थोड़ी इज्ज़त से फेंकना साहेब, मेरी बेटी कल से भूखी है।
कैद कर लो हमें अपने हक के दायरे में...!!
यूँ आज़ाद होकर रहना अब अच्छा नहीं लगता...!!
चाहतों का सिलसिलाख़त्म कब होता है..
मुक्कमल से ज्यादा खुबसूरत तो अधूरा ही होता है..!!💕
Bahut siddat se intazar he us sawal ka
Jiske jawaab me wo or me kahe qabool he
...पहले तेरा हाथ बनाता हूं
....... पेंसिल से ।
फ़िर अपने हाथ से |
........तेरा हाथ पकड़ लेता हूं ..A,, A
तुम गली से गुजरने का एक वक़्त_मुकर्रर कर लो,,,,
दिवार से खड़े खड़े मेरे पैर दुखने लगते है!!! 💕
था तुझे ग़ुरूर ख़ुद के लम्बे होने का ऐ सड़क
ग़रीब के हौसलों ने तुझे पैदल ही नाप दिया
😢
अफसोस होता है जब हमारी पसन्द कोई चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते है और हकीकत कोई और बना लेता है..
वीराने में दीवारों पर जाले पड़ गए।।
तेजाबी इश्क़ से दिल पर छाले पड़ गए ।।
एक तस्वीर जलाने सिगरेट पकड़ी थी
तस्वीर ना जली पर होंठ काले पड़ गए।।
तितलियां बैठ गई हाथों पे बने फूलों पर।
कितनी माहिर थीं उसे मेंहदी लगाने वाली।❣️
ना तोल मेरी मोहब्बत को अपनी दिल्लगी से!
देख कर मेरी चाहत को अक्सर तराजू टुट जाते है!
जो तेरे गुलाबी लब मेरे लबों को छू जायें...
मेरी रूह का मिलन तेरी रूह से हो जाये💋
ज़माने की साज़िशों से बेपरवाह हो जायें...
मेरे ख्वाब कुछ देर तेरी बाहों में सो जायें..💟
मिटा कर फ़ासले हम प्यार में खो जायें💕
आ कुछ पल के लिये एक-दूजे के हो जायें..💖
..😘
दे दो मुझे भी नागरिकता अपने दिल की
हम भी सालो से शरणार्थी है तेरे दिल के❤️
एक नया चाँद ज़माने को दिखाना होगा,
तेरे चेहरे पे जो घूँघट है हटाना होगा
क़ातिल है कौन इसका कुछ भी पता नहीं,
मैं फँस गया हूँ लाश से खन्जर निकाल कर
💖वाकिफ है हम इस दुनिया के रिवाज़ों से...😇
💖जब दिल भर जाता है तो हर कोई भुला देता है...😇
⛱तुमने ही सफर कराया था मोैहब्बत की कश्ती में...💖
⛱अब नज़र न चुरा मुझे डूबता हुआ भी देख... 💖
गुनाह करके सजा से डरते है, ज़हर पी के दवा से डरते है...
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं, हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है...
आईना आज फिर रिशवत लेता पकडा गया, 💔💔
दिल में दर्द था ओर चेहरा हंसता हुआ पकडा गया
अब और कितनी बार मुड़ मुड़ के देखोगे
इरादा जाने का नहीं है तो लौट आइएगा.
♥️
अपनो को दूर होते देखा ,सपनो को चूर होते देखा !
अरे लोग कहते हैँ कि फूल कभी रोते नही ,
हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा !
😢😢😢🌹🌹🌹🌹
Roza rakh ke mang lenge tumhe
Sunaa he Ramzan me har dua qabool hoti he
वो जलाती रही होठो को, और मैं चूमता रहा,
ये कैसा इश्क हम ☕️☕️(चाय) से कर बैठे !!
जलाकर अपना कलेजा #चाय को बाहों में भरता है…❤❤❤
इस कुल्हड़ जैसा #इश्क़ भला कौन करता है😪😪😪😍😍😍
" बच्चों को पैरों पर खड़ा करना था,
पिता के घुटने इसी में जवाब दे गए...।।"😔
इजहार-ऐ-इश्क महफिल में,
आँखों से बयाँ हो रहा था
कैसे बचाते दिल को,
जब कातिल से ही इश्क हो रहा था...
ये भी पढ़ें:-
सैड शायरी । sad shayari । लव शायरी
Latest new year joke
New status। new year status
Comments
Post a Comment