Hindi divas wishes message in hindi,sms , greetings , pictures, photos , हिंदी दिवस । hindi divas kyo manaya jata hai । MKguhala
देश में पहली बार 14 सितंबर 1953 को हिन्दी दिवस मनाया गया था और उसके बाद से ही हर साल इसे बड़े उत्साह से मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाएं आदि जगहों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, अन्य त्योहारों की तरह ही लोग इस दिन भी अपने जानने वालों को शुभकामनाओं वाले संदेश भेजते है। आप भी नीचे दिए गए कोट्स के माध्यम से अपने दोस्तों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं -
हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा ...
हिन्दी है हमें बड़ी प्यारी...
हिन्दी की सुरीली वाणी...
हमें लगे हर पल प्यारी...
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं।
-----------------
हिन्दी हमारी मातृभाषा है...
इसे हर दिन बोलें...
और हिन्दी दिवस के इस दिन पर...
सबको इसे बोलने के लिए उत्साहित करें।
-----------------
हिन्दी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।
हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई।
-----------------
हिन्दी सिर्फ हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है।
तो आइए हिन्दी बोलें, हिन्दी सीखें और हिन्दी सिखाएं।
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें-
गणेश चतुर्थी wishesh message sms greetings
Boys and girls attitude shayari
Love shayari hindi mein
15august ki shayri or photos
रक्षाबन्धन के स्टेटस और मैसेज
हिंदी दिवस: जानें- क्यों मनाया जाता है ये दिन, कैसे हुई शुरुआत
Hindi divas kyo manaya jata hai
जानें क्यों मनाते हैं हिंदी दिवस, किसने की शुरुआत... कैसे हिंदी बनी राष्ट्रभाषा....
हिंदी दिवस
14 सितंबर, 1949 के दिन हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था. तब से हर साल यह दिन 'हिंदी दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है? इसके पीछे एक वजह है. आइए जानते हैं...
साल 1947 में जब अंग्रेजी हुकूमत से भारत आजाद हुआ तो उसके सामने भाषा को लेकर सबसे बड़ा सवाल था. क्योंकि भारत में सैकड़ों भाषाएं और बोलियां बोली जाती है. 6 दिसंबर 1946 में आजाद भारत का संविधान तैयार करने के लिए संविधान का गठन हुआ. संविधान सभा ने अपना 26 नवंबर 1949 को संविधान के अंतिम प्रारूप को मंजूरी दे दी. आजाद भारत का अपना संविधान 26 जनवरी 1950 से पूरे देश में लागू हुआ.
लेकिन भारत की कौन सी राष्ट्रभाषा चुनी जाएगी ये मुद्दा काफी अहम था. काफी सोच विचार के बाद हिम्दी और अंग्रेजी को नए राष्ट्र की भाषा चुना गया. संविधान सभा ने देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी को अंग्रजों के साथ राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकार किया था. 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लिया कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी.
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कहा कि इस दिन के महत्व देखते हुए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाए. बतादें पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 में मनाया गया था.
अंग्रेजी भाषा को लेकर हुआ विरोध
14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लिया कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी. अंग्रेजी भाषा को हटाए जाने की खबर पर देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रर्दशन शुरू हो गया था. तमिलनाडू में जनवरी 1965 में भाषा विवाद को लेकर दंगे हुए थे.
जनमानस की भाषा हैं हिन्दी
साल 1918 में महात्मा गांधी ने हिंदी साहित्य सम्मेलन में हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने को कहा था. इसे गांधी जी ने जनमानस की भाषा भी कहा था.
ये भी पढ़ें-
गणेश चतुर्थी wishesh message sms greetings
Boys and girls attitude shayari
Love shayari hindi mein
15august ki shayri or photos
रक्षाबन्धन के स्टेटस और मैसेज
Comments
Post a Comment