सूचना प्रौद्योगिकी । सूचना प्रौद्योगिकी का महत्व । सूचना सुरक्षा में करने व न करने योग्य । सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 । सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम , 2008 । साइबर अपराध । साइबर क्राइम के अवयव । साइबर क्राइम से सजा । इंटरनेट ससिक्योरिटी के लिए खतरा: मालवेयर । मालवेयर केके प्रमुख तत्व । इंटरनेट सुरक्षा के प्रोडक्ट । Information Technology | Importance of Information Technology | Do's and Don'ts in Information Security | Information Technology Act,2000 | Information Technology Act,2008 (Amendment) | Cyber Crime | Elements of Cyber Crime | Punishment from Cyber Crime | Threats to Internet Security: Malware | Components of Malware | Products of Internet Security
[1] सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology):- सूचना प्रौद्योगिकी या आईटी, प्रायः व्यावसायिक या प्रौद्योगिकी सन्दर्भ में डाटा स्टोर, रिट्रीव , ट्रांसमिट तथा मैनिपुलेट करने हेतु कम्प्यूटरों तथा टेलीकम्युनिकेशन उपकरणों का एक एप्लिकेशन है । हालांकि यह कम्प्यूटर तथा कम्प्यूटर नेटवर्क के समानार्थी के रूप में प्रयुक्त किया जाता है। किंतु इसके अन्तर्गत अन्य सूचना विवरण तकनीक ; जैसे - टीवी , टेलीफोन आदि भी आते है । सूचना प्रौद्योगिकी वह तकनीक है, जिसमे टेलीकम्युनिकेशन तथा कम्प्यूटर तकनीक , सूचना प्रदान करने हेतु एक साथ कार्य करती है। सूचना प्रौद्योगिकी आंकड़ों की प्राप्ति , सूचना संग्रह , परिवर्तन , आदान प्रदान , अध्ययन , डिज़ाइन आदि कार्यों तथा इन कार्यों के निष्पादन के लिए आवश्यक कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों से सम्बंधित है। संचार क्रांति के फलस्वरूप , अब इलेक्ट्रॉनिक संचार को सूचना प्रौद्योगिकी का एक प्रमुख घटक माना जाने लगा है और उसे सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (Information and Communication Technology- ICT) भी कहा जाता है । ...