PM किसान योजना क्या है ;
Pm किसान योजना ; - मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में पीएम किसान योजना की शुरुआत की है इसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े किसानों को सालाना 6 हजार रूपये मिलेंगे ।
PM kisan yojna ;
छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान निधि योजना (pm किसान योजना) शुरू की है इसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलेंगे । पीएम किसान योजना का एलान सरकार ने 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में किया था। पहली किस्त के रूप में करीब 2 करोड़ किसानों को 2000- 2000 रूपये दिए जा चुके है ।
क्या है पीएम किसान योजना :-
★ छोटे और सीमांत किसान , जिनके पास 2 हेक्टेयर तक उपजाऊ भूमि है उनको 6000 रुपये प्रति वर्ष की दर से प्रत्यक्ष आय सहायता उपलब्ध करायी जाएगी ।
★ यह राशि उनके बैंक एकाउंट में तीन बराबर क़िस्त (2000 हजार प्रति क़िस्त) में ट्रांसफर की जाएगी ।
★ वित्त वर्ष 2019-20 में इस स्कीम पर कुल 75 हजार करोड़ रूपये खर्च होगा ।
★ यह स्कीम करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को लाभ पहुचायेगी ।
★ पीएम किसान योजना में आपका नाम है या नही उसे http://pakistan.nic.com पर चेक किया जा सकता है ।
★ सरकार ने साफ किया है कि पहली किस्त , जिसका पैसा मार्च तक ट्रांसफर हो सकता है उसके लिए आधार जरूरी नही होगा ।
इनको लाभ नही मिलता pm kisan yojna का ,,
★ किसी संवैधानिक पद पर मौजूद किसान, पूर्व और मौजूदा सांसद और विधायक , इनकम टैक्स देने वाला शख्स ।
★ कार्यरत या रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी जिनको महीना 10 हजार रूपये पेंशन मिलती है।
★ जो 1 फरवरी के बाद किसी जमीन का नया मालिक बना है तो उसे योजना का लाभ नही मिलेगा ।
कौन है छोटे व सीमांत किसान -
छोटे एवम सीमांत किसान परिवार की परिभाषा में ऐसे परिवारों को शामिल किया गया है जिनमें पति पत्नी और 18 वर्ष तक कि उम्र के नाबालिग बच्चे हो और ये सभी सामूहिक रूप से दो हेक्टेयर यानी 5 एकड़ तक कि जमीन पर खेती करते हो।
Pm किसान योजना ; - मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में पीएम किसान योजना की शुरुआत की है इसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े किसानों को सालाना 6 हजार रूपये मिलेंगे ।
PM kisan yojna ;
छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान निधि योजना (pm किसान योजना) शुरू की है इसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलेंगे । पीएम किसान योजना का एलान सरकार ने 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में किया था। पहली किस्त के रूप में करीब 2 करोड़ किसानों को 2000- 2000 रूपये दिए जा चुके है ।
क्या है पीएम किसान योजना :-
★ छोटे और सीमांत किसान , जिनके पास 2 हेक्टेयर तक उपजाऊ भूमि है उनको 6000 रुपये प्रति वर्ष की दर से प्रत्यक्ष आय सहायता उपलब्ध करायी जाएगी ।
★ यह राशि उनके बैंक एकाउंट में तीन बराबर क़िस्त (2000 हजार प्रति क़िस्त) में ट्रांसफर की जाएगी ।
★ वित्त वर्ष 2019-20 में इस स्कीम पर कुल 75 हजार करोड़ रूपये खर्च होगा ।
★ यह स्कीम करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को लाभ पहुचायेगी ।
★ पीएम किसान योजना में आपका नाम है या नही उसे http://pakistan.nic.com पर चेक किया जा सकता है ।
★ सरकार ने साफ किया है कि पहली किस्त , जिसका पैसा मार्च तक ट्रांसफर हो सकता है उसके लिए आधार जरूरी नही होगा ।
इनको लाभ नही मिलता pm kisan yojna का ,,
★ किसी संवैधानिक पद पर मौजूद किसान, पूर्व और मौजूदा सांसद और विधायक , इनकम टैक्स देने वाला शख्स ।
★ कार्यरत या रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी जिनको महीना 10 हजार रूपये पेंशन मिलती है।
★ जो 1 फरवरी के बाद किसी जमीन का नया मालिक बना है तो उसे योजना का लाभ नही मिलेगा ।
कौन है छोटे व सीमांत किसान -
छोटे एवम सीमांत किसान परिवार की परिभाषा में ऐसे परिवारों को शामिल किया गया है जिनमें पति पत्नी और 18 वर्ष तक कि उम्र के नाबालिग बच्चे हो और ये सभी सामूहिक रूप से दो हेक्टेयर यानी 5 एकड़ तक कि जमीन पर खेती करते हो।