U.P.S.C. (संघ लोक सेवा आयोग):-
● लोक सेवा आयोग का गठन 1919 के अधिनियम द्वारा किया गया था ।● इस अधिनियम के द्वारा ली कमीशन स्थापित किया गया ।
● ली कमीशन की सिफारिश पर 1926 में लोक सेवा आयोग का गठन हुआ।
● इसका विवरण अनुच्छेद 315 से 323 तक मिलता है ।
● संघ लोक सेवा आयोग एक सवैधानिक संस्था है इसका गठन अनुच्छेद 315 में है ।
● UPSC का मुख्यालय - नई दिल्ली● उपासक में सदस्य संख्या - 1+10 = 11
● UPSC का प्रथम अध्यक्ष - सर् रॉस वारकर
● UPSC का वर्तमान अध्यक्ष - विनय मित्तल
● UPSC का सदस्य बनने के लिए योग्यता - 10 वर्ष का लोक सेवक का अनुभव
● नियुक्ति - राष्ट्रपति द्वारा
● शपथ - राष्ट्रपति द्वारा
● त्याग पत्र - राष्ट्रपति को
● कार्यकाल - 6 वर्ष / 65 वर्ष की आयु (जो पहले हो)
● वेतन - अध्यक्ष को 90 हजार रूपये/माह
और सदस्य को 80 हजार रुपये/माह
● हटाने का प्रस्ताव - राष्ट्रपति द्वारा हटाये जा सकते है जिनकी जांच सर्वोच्य न्यायालय करेगा ।
● कार्य - (1) देश के लिए लोक सेवकों की भर्ती करना ।
(2) केंद्र सरकार को पदोन्नति व आरक्षण की सलाह देना ।
(3) केंद्र सरकार को लोक सेवको के स्थानांतरण की सलाह देना ।
● भारत का केंद्रीय प्राधिकरण है।
NOTE :-
● केंद्रीय भर्ती प्राधिकरण SSC (कर्मचारी चयन आयोग) 1975 में स्थापित हुआ था ।
● इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है ।
● यह एक गैर सवैधानिक संस्था है।
● वर्तमान अध्यक्ष - असीम खुराना
Comments
Post a Comment