गुहाला गाँव की ब्रान्ड कौन हैं | गुहाला का किंग कौन है. | गुहाला का बाप कौन है. | guhala ka baap kon hai | guhala ka king kon hai | guhala ki brand kon hai | गुहाला का प्रसिद्ध व्यक्ति कौन है | guhala me famous vykti kon hai | life story of m.k.guhala | m.k.guhala | who are m.k.guhala | inspiring life story of m.k.guhala |. Motivational life story of m.k.guhala | motivational story | Famous brand in india | popular brand of india | popular brand in india.
गुहाला गाँव की ब्रान्ड कौन हैं | गुहाला का किंग कौन है. | गुहाला का बाप कौन है.
M.K.Guhala (एम. के. गुहाला)
M.k.गुहाला जो कि इस ब्लॉग के ब्लॉगर है उनका जीवन परिचय इस प्रकार है-
एम. के. गुहाला का जीवन परिचय:-
इनका जन्म सन 1995 में भारत देश के राजथान राज्य के सीकर जिले की नीमकाथाना तहसील के एक छोटे से गुहाला गांव में हुआ । इनके पिताजी का नाम श्री भागीरथ प्रसाद कनवा जो कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तथा इनकी माता जी श्रीमती कमला देवी जो कि एक गृहिणी है जो गुहाला गांव में ही निवास करते है।ये पांच भाई है जिनमें इनका 5वां नंबर है । इनसे बड़े 4 भाई जो कि अपने परिवार के साथ सुखी जीवन यापन कर रहे है। बचपन से ही इनका स्वभाव शांत तथा बिल्कुल साफ नियत वाले इंसान की तरह है । इनकी शिक्षा निजी विद्यालयों में पूर्ण हुई और इनका स्नातक नीमकाथाना से हुआ । इनकी पसंदीदा विषय गणित , भौतिकी है स्नातक के बाद इन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटिंग प्रोग्रामिंग असिस्टेंट में ITI करते हुए इन्होंने एक निजी विद्यालय में पढ़ाना शुरू किया ।
इन्होंने फिर निजी स्कूल में ही 5 वर्ष तक लगातार पढ़ाते हुए ही अपने सपनो को पंख देने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की भी खूब तैयारी कर रहे है ।इनका सपना सेना का हिस्सा होना था । जो कि पूरा ना जो सका ।