Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल | Microsoft Office Excel | All computer short cut key | shortcut keys in keyboard | M.S.Office Excel | Description of M.S. Excel | Description of Microsoft Excel | ITI COPA fetter diesel electrician Special topic | Important topic for ITI | माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के अवयव | Components of Microsoft Excel । Opening Worksheet ।

[1] माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल (Microsoft Excel):-                                                   यह एक पावरफुल स्प्रेडशीट प्रोग्राम है , जो आपके डाटा को व्यवस्थित करने , कैलकुलेशन पूरी करने , निर्णय तक पहुँचने , ग्राफ , डाटा प्रोफ़ेशन दिखाने वाली रिपोर्ट तैयार करने , व्यवस्थित डाटा को वेब पर पब्लिश करने तथा रियल टाइम डाटा को एक्सेस करने की सुविधा देता है ।      इसमे एक इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट होती है , जिसका प्रयोग एकाउंटिंग उद्देश्य के लिए , गणितीय कार्यो में , बजट बनाने तथा बिल बनाने में करते है । इसे वर्कशीट (Worksheet) भी कहते है ।        MS- Excel में स्प्रेडशीट या वर्कशीट बहुत से खानों या सेलों (Cells) का एक समूह होता है , जिन्हें पंक्तियों (Rows) तथा कॉलमों (Columns) में व्यवस्थित किया जाता है ।     इसे डाटाबेस की तरह प्रयोग कर सकते है , जो सम्बंधित डाटा को स्टोर करता है। इसके द्वारा किसी विशेष डाटा को एक पैटर...

Microsoft office(word) full chapter discription माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस (वर्ड) डिस्क्रिप्शन computer short cut keys कम्प्यूटर शार्ट कट की | short cut keys of M.S.Office Word | All short cut keys of computer office |Important topic for ITI | ITI COPA , ELECTRICIAN , FETER, , DIESEL IMPORTANT TOPIC FOR EXAM

Microsoft office(word) full chapter discription माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस (वर्ड) डिस्क्रिप्शन computer short cut keys कम्प्यूटर शार्ट कट की Definition परिभाषा:-                                    माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है, जिसे MS Office भी कहते है । यह अमेरिका की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित किया गया है । MS Office लगभग सभी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, आदि में प्रयोग में लाया जाता है । यह कार्यालय सम्बन्धित सभी कार्यों को पूरा करने में सहायता प्रदान करता है । जैसे पत्र लेखन, एकाउंटिंग कार्य, प्रस्तुतिकरण , सारणियों की गणनायें , ग्राफ प्रदर्शन आदि कार्यों को MS Office की सहायता से किया जा सकता है  । इस प्रकार यह एक वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम है, जो विभिन्न प्रोग्रामों का समूह है - (1)  माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (2) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (3) माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइन्ट (4) माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (5) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक [1] Microsoft Office Word (माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड)(MS-W...