माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल | Microsoft Office Excel | All computer short cut key | shortcut keys in keyboard | M.S.Office Excel | Description of M.S. Excel | Description of Microsoft Excel | ITI COPA fetter diesel electrician Special topic | Important topic for ITI | माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के अवयव | Components of Microsoft Excel । Opening Worksheet ।
[1] माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल (Microsoft Excel):- यह एक पावरफुल स्प्रेडशीट प्रोग्राम है , जो आपके डाटा को व्यवस्थित करने , कैलकुलेशन पूरी करने , निर्णय तक पहुँचने , ग्राफ , डाटा प्रोफ़ेशन दिखाने वाली रिपोर्ट तैयार करने , व्यवस्थित डाटा को वेब पर पब्लिश करने तथा रियल टाइम डाटा को एक्सेस करने की सुविधा देता है । इसमे एक इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट होती है , जिसका प्रयोग एकाउंटिंग उद्देश्य के लिए , गणितीय कार्यो में , बजट बनाने तथा बिल बनाने में करते है । इसे वर्कशीट (Worksheet) भी कहते है । MS- Excel में स्प्रेडशीट या वर्कशीट बहुत से खानों या सेलों (Cells) का एक समूह होता है , जिन्हें पंक्तियों (Rows) तथा कॉलमों (Columns) में व्यवस्थित किया जाता है । इसे डाटाबेस की तरह प्रयोग कर सकते है , जो सम्बंधित डाटा को स्टोर करता है। इसके द्वारा किसी विशेष डाटा को एक पैटर...