Skip to main content

विश्वसनीय व्यक्ति ही बन पाता है ब्राण्ड । अपने नाम को ब्रांड कैसे बनायें। बिज़नेस में नाम को ब्राण्ड कैसे बनाएं । बिज़नेस में अपने नाम को ही ब्रांड बनाये। ऐसी ब्रांड बनेगा आपका नाम सब देखेंगे । Confidential humans make a brand | bussiness me apne naam ko brand kese bnaye | how improve your business | how increase your business | safalta kese paaye | safalta paaye kuch asaan trikon se| safalta paaye bina kisi rukawat ke | apne aap ko bnaye ek brand


अगर आप खुद को एक ब्रांड बनाना चाहते है तो लोगों की निगाह में विश्वसनीय व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाएं।  
         हम देखते है कि कुछ व्यक्ति अपने जीवन में ही ब्रांड बन जाते है यानी उनका नाम जेहन में आते ही एक विशिष्ट विचार हमारे दिमाग में आते है । आपने कभी सोचा है कि कोई व्यक्ति कैसे ब्रांड बन सकता है । 
उत्तर है - जुनून , मौलिकता , प्रतिबद्धता और विश्वसनीयता । बदलाव दुनिया का स्थाई नियम है । परिस्थिति , प्रकृति , समय , विचार और व्यक्ति इस परिवर्तन के वाहक होते है । प्राकृतिक परिवर्तनों को छोड़ दिया जाए तो सभी सामाजिक परिवर्तन वैचारिक परिवर्तन से ही संभव होते है।  और यह विचार प्रारम्भिक रूप में अनिवार्य रूप से व्यक्तिगत ही होता है । इसलिए विचारों के प्रति सजगता जरूरी है । 


विचारों का ब्रांड एम्बेसडर है व्यक्ति :-  
                       जब कोई इंसान के मन में कोई विचार आता है तो वह विचार को अमलीजामा पहनाता है । एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे व्यक्ति के मन मे वैचारिक यात्रा होती है और एक दिन पूरा समाज नए विचार का ग्रहण कर लेता है । कई बार परिवर्तन की यह यात्रा  कई विरोध झेलती है और क्रांति के कंधों पर सवार होकर नए युग का सूत्रपात करती है । हजारों साल से परिवर्तन का वाहक व्यक्ति ही रह है । व्यक्ति ही अपने विचार का ब्रांड एम्बेसडर है । 

कभी समझौता नही किया :- 
            चाहे भगवान बुद्ध हों , ईसा मसीह हों , हजरत मोहम्मद हों , गुरुनानक हों , सुकरात हों , या बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी , इन सबने अपने विचार का प्रचार स्वयं किया और इसके लिए जो भी विरोध , जिस भी स्तर का रहा हो, इन्होनें स्वयं सहन किया । वे अपने विचारों से डिगे नही उनके साथ कभी समझौता नहीं किया । 


विश्वास न खोने पाए :- 
                    धीरूभाई अंबानी भारत ही नही , विश्व में अपने निवेशकों के बीच विश्वसनीयता में प्रतीक माने जाते रहे । कई बार उन्होंने बिल्कुल विपरीत परिस्थितियों में भी विश्वास नही खोया । यह उसी विश्वास का नतीजा था कि नब्बे के दशक तक आते - आते उनके साथ 24 लाख निवेशक जुड़ चुके थे । 



ब्राण्ड के लिए मेहनत जरूरी :- 
                       कोई संगठन किसी एक व्यक्ति की विश्वसनीयता और विवेक से संचालित होता है।  इसी कारण वह समाज में स्वीकार किया जाता है । महेंद्र सिंह धोनी जब तक मैदान में चौके छक्के मार रहे है, तब तक वह हर ब्रांड के एम्बेसडर है । वह क्रिकेट से सन्यास ले लें तो ब्राण्ड उतना पॉपुलर नही रहेगा । 



भरोसा भी आवश्यक :-  
                    जब भी कोई व्यक्ति खुद को एक ब्रांड बनाना चाहता है तो उसे अपने मन , वचन और कर्म की शुद्धि पर ध्यान देना चाहिए । ब्राण्ड का अर्थ विश्वसनीयता है।  हर बड़े व्यक्तित्व की विशेषता होती है कि वह अकेले निर्णय लेता है , पर वह सबको साथ लेकर चलता है ।  
                              - एम. के. गुहाला , मोटिवेशनल स्पीकर 

Comments

Popular posts from this blog

Types of Triangle त्रिभुज के प्रकार- hindi and english medium

Triangle(त्रिभुज):- परिभाषा (Definition) :-                                     तीन रेखाखण्डों से बनने वाली बन्द आकृति ,त्रिभुज कहलाता है (A polygon having three sides is called a triangle.) Diagram (चित्र):- त्रिभुज के गुण या विशेषताएँ (Qualities of triangle):- 1.त्रिभुज में तीन कोण, तीन शीर्ष, तीन भुजाएँ होती है। A triangle have three angels, three vertex, three sides. 2.त्रिभुज के तीनों अन्तः कोणों का मान 180° होता है। A triangle total have  of insides three angles 180°. 3.त्रिभुज के तीनों बाह्य कोणों का मान 360° होता है। A triangle total have of outsides all angles 360° Click here   Types of triangle त्रिभुज दो प्रकार के होते है  (Two types of triangle)- 1.भुजाओं के आधार पर(According to Sides) 2.कोणों के आधार पर(According to Angles) 1.भुजाओं के आधार पर(According to Sides)-                       ...

#kattarhindustatus #कट्टरहिन्दूस्टेटस #BHAGVASTAtus #श्रीरामस्टेटस #कट्टरहिन्दूस्टेटस #modistatus #मोदीस्टेटस । कट्टर हिन्दू । kattar hindu status

#कट्टरहिन्दूस्टेटस #kattarhindustatus #Mkguhala #modistatus #मोदीस्टेटस  ये भी पढ़ें- Girls and boys Attitude status Full Attitude Kattar Hindu Status & Shayari | कट्टर हिन्दू स्टेटस High Attitude Kattar Hindu Status for Whatsapp in Hindi Langauge वीर प्रसूता वसुंधरा का, गूँज उठा जो नारा हैं, कहो गर्व से हम हिन्दू हैं, हिन्दुस्तान हमारा हैं। जरूर देखियें – वीरों की दहाड़ होगी हिन्दुओं की ललकार होगी, आ रहा हैं वक्त जब फिर कट्टर हिन्दुओं की भरमार होगी। लत हिन्दुगिरी की लगी हैं, तो नशा अब सरे आम होगा, हर लम्हा मेरे जीवन का सिर्फ, हिन्दुत्व के नाम होगा। हमसे उम्मीद मत रखना की हम कुछ और लिखेंगे, हम कट्टर हिन्दू हैं साहब, जब भी लिखेंगे जय_श्री_राम लिखेंगे। जब उठेगी हिन्दू तलवार, कोहराम ही मच जाएगा, इतिहास की तुम चिंता ना करो, पूरा भुगोल ही बदल जाएगा। जब जब उठेगी ऊंगली हिंदुत्व पे, खून मेरा खौलेगा, जब जब धङकेगा हृदय मेरा, वंदेमातरम् बोलेगा ॥ ये भी पढ़ें- Girls and boys Attitude status रक्षाबंधन quotes and status New year status in hindi  15अगस्त पर शायरी और wishes message LOve शायर...