सर्वोच्य न्यायालय । suprime court । भारत का सर्वोच्य न्यायालय । suprime court of india । Discription of suprime court of india
सर्वोच्य न्यायालय :- ● सर्वोच्य न्यायालय का गठन अनुच्छेद 124 में है । ● मुख्यालय :- नई दिल्ली(अंतिम अपीलीय अधिकार वाला न्यायालय है) । ● भारत का सर्वोच्य केंद्र कृत राज्य है । ● प्रारम्भिक सदस्य संख्या 1+7=8 ● वर्तमान सदस्य संख्या 1+30=31 ● प्रथम मुख्य न्यायाधीश - हीरालाल जे. कानिया। ● सर्वाधिक अवधि वाले मुख्य न्यायाधीश - Y V चंद्र चुड़ (7 वर्ष) । ● न्यूनतम अवधि वाले मुख्य न्यायाधीश - केदारनाथ पुरी (17 दिन) ● सर्वोच्य न्यायालय में प्रथम महिला न्यायधीश - मीरा साहिब फातिमा बीवी। ● प्रथम दलित मुख्य न्यायाधीश - के. जी. बालकृष्णन । ● कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने वाले मुख्य न्यायाधीश - एम. हिदायतुल्लाह । ● वर्तमान मुख्य न्यायाधीश - श्री रंजन गोगोइ (46वें) ● योग्यता :- उच्च न्यायालय में 10 वर्ष तक वकालत या 5 वर्ष तक न्यायाधीश रहा हो । ● नियुक्ति :- राष्ट्रपति द्वारा होती है। ● शपथ :- मुख्य न्यायाधीश और राष्ट्रपति अन्य न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाध...