Skip to main content

ऋतुओं के आधार पर जलवायु का वर्गीकरण ग्रीष्म ऋतु, शीत ऋतु, वर्षा ऋतु,

ऋतुओं के आधार पर जलवायु का वर्गीकरण :-
                  ऋतुओं के आधार पर जलवायु का वर्गीकरण 3 प्रकार से किया गया है ।

[1] ग्रीष्म ऋतु:-
★ ग्रीष्म ऋतु का समय मार्च से मध्य जून तक होता है ।
★ ग्रीष्म ऋतु में सबसे गर्म जिला चुरू रहता है ।
★ ग्रीष्म ऋतु में सबसे ठंडा जिला चुरू रहता है ।
★ राजस्थान में सबसे शुष्क स्थान फलौदी जोधपुर है ।
★ राजस्थान का सबसे शुष्क जिला जैसलमेर है ।
★ राजस्थान का सर्वाधिक तापान्तर वाला जिला चुरू है ।
★ राजस्थान का सबसे न्यूनतम तापान्तर वाला जिला डूंगरपुर, सिरोही है ।
★ राजस्थान का दैनिक तापान्तर वाला जिला जैसलमेर है ।
★ राजस्थान का वार्षिक तापान्तर वाला जिला चुरू है ।
★ राजस्थान में सबसे गर्म महीना जून है ।
★ राजस्थान में सबसे ठंडा महीना जनवरी है ।
★ सर्वाधिक जलवायु विषमता वाला जिला जैसलमेर है ।
★ न्यूनतम जलवायु विषमता वाला जिला झालावाड़ है ।
★ सर्वाधिक लू व आंधियों वाला जिला गंगानगर  (27 दिन) है ।
★ न्यूनतम लू व आंधियों वाला जिला झालावाड़ (3 दिन) है ।



[2] वर्षा ऋतु :-
★वर्ष ऋतु का समय  मध्य जून से सितंबर के बीच होता है ।
★ राजस्थान की औसत वार्षिक वर्षा 57.7cm है ।
★ मानसून की दिशा दक्षिणी पश्चिमी होती है ।
★ सर्वाधिक वर्षा :-
क्षेत्र - दक्षिणी पश्चिम
जिला - झालावाड़
स्थान - माउंट आबू

★न्यूनतम वर्षा:-
क्षेत्र - उत्तरी पश्चिमी राजस्थान
स्थान - सम
जिला - जैसलमेर

Note:- अरावली पर्वतमाला के कारण राजस्थान के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में वर्षा कम होती है इसलिए इस क्षेत्र को वृष्टिछाया प्रदेश के नाम से जाना जाता है ।
★ वर्षा की समानता वाला जिला अजमेर है ।
धोगड़ा:- मानसून से पहले होने वाली वर्षा को धोगड़ा कहते है ।
★राजस्थान में मानसून प्रत्यावर्तन का समय सितम्बर से अक्टूबर के बीच होता है ।
★ मानसून प्रत्यावर्तन के द्वारा राजस्थान के उत्तरी भाग में वर्षा होती है ।



[3] शीत ऋतु :-
★ राजस्थान में शीत ऋतु का समय नवंबर से मार्च के बीच होता है ।
★ शीत ऋतु का सबसे ठंडा महीना जनवरी होता है ।
★ शीत ऋतु में सबसे ठंडा स्थान माउन्टआबू है ।
★ शीत ऋतु में सबसे ठंडा जिला चुरू है ।
मावठ:- 
                  सर्दियों में होने वाली वर्षा को मावठ कहा जाता है ।
     सर्वाधिक - उत्तरी राजस्थान
     जिला   -   गंगानगर
      चक्रवात  -  भूमध्य चक्रवात
        हवायें   -  उत्तर पश्चिम
        विक्षोभ  - पश्चिमी

Comments

Popular posts from this blog

Types of Triangle त्रिभुज के प्रकार- hindi and english medium

Triangle(त्रिभुज):- परिभाषा (Definition) :-                                     तीन रेखाखण्डों से बनने वाली बन्द आकृति ,त्रिभुज कहलाता है (A polygon having three sides is called a triangle.) Diagram (चित्र):- त्रिभुज के गुण या विशेषताएँ (Qualities of triangle):- 1.त्रिभुज में तीन कोण, तीन शीर्ष, तीन भुजाएँ होती है। A triangle have three angels, three vertex, three sides. 2.त्रिभुज के तीनों अन्तः कोणों का मान 180° होता है। A triangle total have  of insides three angles 180°. 3.त्रिभुज के तीनों बाह्य कोणों का मान 360° होता है। A triangle total have of outsides all angles 360° Click here   Types of triangle त्रिभुज दो प्रकार के होते है  (Two types of triangle)- 1.भुजाओं के आधार पर(According to Sides) 2.कोणों के आधार पर(According to Angles) 1.भुजाओं के आधार पर(According to Sides)-                       ...

राजस्थान में पशुसम्पदा । राजस्थान में घोड़े या अश्व । घोड़ों की नस्लें । types of horses । horse in rajasthan । animals in rajasthan।

राजस्थान में पशुसम्पदा । राजस्थान में घोड़े या अश्व । घोड़ों की नस्लें । types of horses । horse in rajasthan । animals in rajasthan। घोड़े / अश्व Horse:- ★ घोड़े पालन में देश मे प्रथम राज्य उत्तरप्रदेश है । ★ देश मे राजस्थान का स्थान चौथा (4 वां)  है । ★ राजस्थान राज्य में प्रथम स्थान बाड़मेर जिले  का है । ★ राजस्थान राज्य में अंतिम स्थान बाँसवाड़ा जिले का है । ★ देश मे अश्व प्रजनन केंद्र - 10 ★ केंद्रीय अश्व प्रजनन केंद्र जोहड़बीड(बीकानेर) में है । ★ जोहड़बीड में चेतक के वंशज तैयार किये जाते है । ★ घोड़ो का तीर्थ या स्वर्ग आलमजी धौरा सिवाणा(बाड़मेर) को कहा जाता है । ★ घोड़ों में प्रमुख रोग ग्लैडर्स पाया जाता है । प्रमुख नस्लें :-  [1] मालानी :- ★ क्षेत्र - बाड़मेर के आसपास क्षेत्र में । ★ घोड़े की यह नस्ल सर्वश्रेष्ठ है । [2] मारवाड़ी :- ★ क्षेत्र - मारवाड़ क्षेत्र में पाए जाते है । ★ इस नस्ल के घोड़े संख्या में सर्वाधिक पाये जाते है । [3] काठियावाङी :-  ★ क्षेत्र - गुजरात समीप क्षेत्रों में पाये जाते है । ★ देश मे अपनी कद काठी व मजबूती हेतु प्र...