Skip to main content

ऋतुओं के आधार पर जलवायु का वर्गीकरण ग्रीष्म ऋतु, शीत ऋतु, वर्षा ऋतु,

ऋतुओं के आधार पर जलवायु का वर्गीकरण :-
                  ऋतुओं के आधार पर जलवायु का वर्गीकरण 3 प्रकार से किया गया है ।

[1] ग्रीष्म ऋतु:-
★ ग्रीष्म ऋतु का समय मार्च से मध्य जून तक होता है ।
★ ग्रीष्म ऋतु में सबसे गर्म जिला चुरू रहता है ।
★ ग्रीष्म ऋतु में सबसे ठंडा जिला चुरू रहता है ।
★ राजस्थान में सबसे शुष्क स्थान फलौदी जोधपुर है ।
★ राजस्थान का सबसे शुष्क जिला जैसलमेर है ।
★ राजस्थान का सर्वाधिक तापान्तर वाला जिला चुरू है ।
★ राजस्थान का सबसे न्यूनतम तापान्तर वाला जिला डूंगरपुर, सिरोही है ।
★ राजस्थान का दैनिक तापान्तर वाला जिला जैसलमेर है ।
★ राजस्थान का वार्षिक तापान्तर वाला जिला चुरू है ।
★ राजस्थान में सबसे गर्म महीना जून है ।
★ राजस्थान में सबसे ठंडा महीना जनवरी है ।
★ सर्वाधिक जलवायु विषमता वाला जिला जैसलमेर है ।
★ न्यूनतम जलवायु विषमता वाला जिला झालावाड़ है ।
★ सर्वाधिक लू व आंधियों वाला जिला गंगानगर  (27 दिन) है ।
★ न्यूनतम लू व आंधियों वाला जिला झालावाड़ (3 दिन) है ।



[2] वर्षा ऋतु :-
★वर्ष ऋतु का समय  मध्य जून से सितंबर के बीच होता है ।
★ राजस्थान की औसत वार्षिक वर्षा 57.7cm है ।
★ मानसून की दिशा दक्षिणी पश्चिमी होती है ।
★ सर्वाधिक वर्षा :-
क्षेत्र - दक्षिणी पश्चिम
जिला - झालावाड़
स्थान - माउंट आबू

★न्यूनतम वर्षा:-
क्षेत्र - उत्तरी पश्चिमी राजस्थान
स्थान - सम
जिला - जैसलमेर

Note:- अरावली पर्वतमाला के कारण राजस्थान के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में वर्षा कम होती है इसलिए इस क्षेत्र को वृष्टिछाया प्रदेश के नाम से जाना जाता है ।
★ वर्षा की समानता वाला जिला अजमेर है ।
धोगड़ा:- मानसून से पहले होने वाली वर्षा को धोगड़ा कहते है ।
★राजस्थान में मानसून प्रत्यावर्तन का समय सितम्बर से अक्टूबर के बीच होता है ।
★ मानसून प्रत्यावर्तन के द्वारा राजस्थान के उत्तरी भाग में वर्षा होती है ।



[3] शीत ऋतु :-
★ राजस्थान में शीत ऋतु का समय नवंबर से मार्च के बीच होता है ।
★ शीत ऋतु का सबसे ठंडा महीना जनवरी होता है ।
★ शीत ऋतु में सबसे ठंडा स्थान माउन्टआबू है ।
★ शीत ऋतु में सबसे ठंडा जिला चुरू है ।
मावठ:- 
                  सर्दियों में होने वाली वर्षा को मावठ कहा जाता है ।
     सर्वाधिक - उत्तरी राजस्थान
     जिला   -   गंगानगर
      चक्रवात  -  भूमध्य चक्रवात
        हवायें   -  उत्तर पश्चिम
        विक्षोभ  - पश्चिमी

Comments

Popular posts from this blog

Types of Triangle त्रिभुज के प्रकार- hindi and english medium

Triangle(त्रिभुज):- परिभाषा (Definition) :-                                     तीन रेखाखण्डों से बनने वाली बन्द आकृति ,त्रिभुज कहलाता है (A polygon having three sides is called a triangle.) Diagram (चित्र):- त्रिभुज के गुण या विशेषताएँ (Qualities of triangle):- 1.त्रिभुज में तीन कोण, तीन शीर्ष, तीन भुजाएँ होती है। A triangle have three angels, three vertex, three sides. 2.त्रिभुज के तीनों अन्तः कोणों का मान 180° होता है। A triangle total have  of insides three angles 180°. 3.त्रिभुज के तीनों बाह्य कोणों का मान 360° होता है। A triangle total have of outsides all angles 360° Click here   Types of triangle त्रिभुज दो प्रकार के होते है  (Two types of triangle)- 1.भुजाओं के आधार पर(According to Sides) 2.कोणों के आधार पर(According to Angles) 1.भुजाओं के आधार पर(According to Sides)-                       ...

#kattarhindustatus #कट्टरहिन्दूस्टेटस #BHAGVASTAtus #श्रीरामस्टेटस #कट्टरहिन्दूस्टेटस #modistatus #मोदीस्टेटस । कट्टर हिन्दू । kattar hindu status

#कट्टरहिन्दूस्टेटस #kattarhindustatus #Mkguhala #modistatus #मोदीस्टेटस  ये भी पढ़ें- Girls and boys Attitude status Full Attitude Kattar Hindu Status & Shayari | कट्टर हिन्दू स्टेटस High Attitude Kattar Hindu Status for Whatsapp in Hindi Langauge वीर प्रसूता वसुंधरा का, गूँज उठा जो नारा हैं, कहो गर्व से हम हिन्दू हैं, हिन्दुस्तान हमारा हैं। जरूर देखियें – वीरों की दहाड़ होगी हिन्दुओं की ललकार होगी, आ रहा हैं वक्त जब फिर कट्टर हिन्दुओं की भरमार होगी। लत हिन्दुगिरी की लगी हैं, तो नशा अब सरे आम होगा, हर लम्हा मेरे जीवन का सिर्फ, हिन्दुत्व के नाम होगा। हमसे उम्मीद मत रखना की हम कुछ और लिखेंगे, हम कट्टर हिन्दू हैं साहब, जब भी लिखेंगे जय_श्री_राम लिखेंगे। जब उठेगी हिन्दू तलवार, कोहराम ही मच जाएगा, इतिहास की तुम चिंता ना करो, पूरा भुगोल ही बदल जाएगा। जब जब उठेगी ऊंगली हिंदुत्व पे, खून मेरा खौलेगा, जब जब धङकेगा हृदय मेरा, वंदेमातरम् बोलेगा ॥ ये भी पढ़ें- Girls and boys Attitude status रक्षाबंधन quotes and status New year status in hindi  15अगस्त पर शायरी और wishes message LOve शायर...